17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों मकानों के ऊपर से गुजरेगा हाइटेंशन तार!

जमशेदपुर: बालीगुमा पावर ग्रिड से मानगो कालीमंदिर अौर मानगो पावर सब स्टेशन में 33 केवी हाइटेंशन तार जोड़ने में विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नया पोल गाड़ने से लेकर हजारों मकान, अपार्टमेंट के ऊपर से हाइटेंशन तार खींचना तथा लोगों की सहमति हासिल करना बड़ी चुनौती होगी. साथ ही तार का […]

जमशेदपुर: बालीगुमा पावर ग्रिड से मानगो कालीमंदिर अौर मानगो पावर सब स्टेशन में 33 केवी हाइटेंशन तार जोड़ने में विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
नया पोल गाड़ने से लेकर हजारों मकान, अपार्टमेंट के ऊपर से हाइटेंशन तार खींचना तथा लोगों की सहमति हासिल करना बड़ी चुनौती होगी. साथ ही तार का रूट तय करने के साथ मौजूदा पोल में अगर हाइटेंशन तार को खींचा गया तो भी यह कार्य महीनों बिजली काटकर कर ही किया जा सकता है. ऐसे में मानगो सब स्टेशन में तार जोड़ने के दौरान उपभोक्ताओं को लगातार बिजली संकट से जूझना पड़ सकता है. विभाग के पास एकमात्र विकल्प. 33 केवी हाइटेंशन तार खींचने के लिए वर्तमान रोड (कई मुहल्ले में अौसत 10-14 फीट चौड़ा) के बगल में पोल गाड़कर या मौजूदा पोल में हाइटेंशन तार खींचना ही एक मात्र उपाय है. हालांकि इसमें भी मुश्किलें हैं. उक्त परेशानियों की जानकारी राज्य सरकार को लिखित रूप से विभाग ने दी है.
रूट तय करने के लिए स्थल निरीक्षण. तार का रूट तय करने के लिए विद्युत जीएम एसके सिंह ने पदाधिकारियों के साथ रविवार को स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, एसडीओ मौजूद थे.
बालीगुमा से लेकर मानगो सब स्टेशन अौर पारडीह कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में डबल लाइन तार जोड़ने में थोड़ी दिक्कत है. अंडरग्राउंड केबलिंग भी एक अॉप्शन है. जल्द निर्णय लेकर इस पर काम शुरू किया जायेगा.
एसके सिंह, विद्युत जीएम, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें