18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल दुकानों में तोड़फोड़ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

गौ रक्षा समिति कानून हाथ में न ले, बूढ़ी व बीमार गायों की सेवा करे: खां जमशेदपुर : शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के सामने फल दुकानों में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीअो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने एसडीअो सूरज कुमार से मिल कर […]

गौ रक्षा समिति कानून हाथ में न ले, बूढ़ी व बीमार गायों की सेवा करे: खां
जमशेदपुर : शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के सामने फल दुकानों में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीअो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने एसडीअो सूरज कुमार से मिल कर दुकानदारों की समस्या के समाधान की मांग की. एसडीअो ने समस्याअों को दूर करने का आश्वासन दिया. कांग्रेस ने गौ रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा कानून को हाथ में लेते हुए फल दुकानों की सामग्री को क्षतिग्रस्त किये जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे विजय खां ने गौ रक्षा समिति के सदस्यों को नसीहत दी है कि शहर में बहुत गाय बीमार व बूढ़ी होने अौर लावारिस हालत में पड़ी हुई है. गौ रक्षा समिति को उनकी सेवा करनी चाहिये तथा सरकार के पास समस्या को रखनी चाहिये. सौहार्द बिगाड़ने, कानून को हाथ में लेने से बचना चाहिये. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में सूर्या राव, रजनीश सिंह, एलबी सिंह, पीएन झा, अखिलेश यादव, ज्योतिष यादव, शफी अहमद खान, अजय मिश्रा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें