Advertisement
बाइक छिनतई के लिए युवक को मारी गोली
चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रंगामटी पथ पिलिद जंगल के समीप दो अज्ञात हमलावरों ने प्रदीप प्रमाणिक को गोली मार दी. प्रदीप को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. प्रदीप को पेट में गोली लगी है. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इस संबंध में घायल प्रदीप के साले रवींद्र प्रमाणिक […]
चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रंगामटी पथ पिलिद जंगल के समीप दो अज्ञात हमलावरों ने प्रदीप प्रमाणिक को गोली मार दी. प्रदीप को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. प्रदीप को पेट में गोली लगी है. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
इस संबंध में घायल प्रदीप के साले रवींद्र प्रमाणिक ने बताया कि प्रदीप सोनाहातू थानांतर्गत चौकाहातू का रहने वाला है. शनिवार को बाइक से वह ससुराल सांडो जा रहा था. उसी दौरान सिल्ली रंगामटी पथ पिलिद जंगल के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने उसे रोका और उससे बाइक छीनने लगे. प्रदीप ने बाइक छीनने का विराेध किया, जिसके बाद अपराधियों ने उसे पेट में गोली मारी और मौके से फारार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement