23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे में रोपेंगे एक लाख पौधे

हरियाली अभियान. 18 जुलाई को सुबह 10 से 11 बजे तक चलेगा कार्यक्रम थीम पार्क में 25 हजार, टाटा मोटर्स व जुस्को 10-10 हजार , एचसीएल एक हजार, यूसिल द्वारा पांच सौ तथा 15 स्थानों पर 5-5 हजार पौधरोपण होंगे जमशेदपुर : हरियाली अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 जुलाई को सुबह 10 […]

हरियाली अभियान. 18 जुलाई को सुबह 10 से 11 बजे तक चलेगा कार्यक्रम
थीम पार्क में 25 हजार, टाटा मोटर्स व जुस्को 10-10 हजार , एचसीएल एक हजार, यूसिल द्वारा पांच सौ तथा 15 स्थानों पर 5-5 हजार पौधरोपण होंगे
जमशेदपुर : हरियाली अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 जुलाई को सुबह 10 से 11 बजे के बीच एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिए वन विभाग 14 जुलाई तक पौधों को चयनित स्थल पर पहुंचायेगा तथा पहले से गड्ढे खोद कर खाद मिट्टी तैयार रखे जायेंगे.
18 जुलाई को प्रतिनियुक्त एक-एक व्यक्ति 20-20 पौधा लगायेंगे. इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम खोला जायेगा तथा पौधरोपण कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे से लाइव रिकार्डिंग की जायेगी.
यह निर्णय उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला मुख्यालय सभागार में संपन्न बैठक में लिया गया. बैठक में 1 से 31 जुलाई तक चल रहे वन महोत्सव के तहत 18 जुलाई को होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. सभी बीडीअो-सीअो को पौधरोपण के चिह्नित स्थान की सूची मंगलवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. तय किया गया कि 9 बजे कार्यक्रम का पृथक उद्घाटन होगा.
10 से 11 बजे के बीच पूरे जिले में एक साथ पौधरोपण होगा. प्रत्येक 200 लोगों पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया जायेगा. हर स्थल पर एक नोडल अॉफिसर रहेगा, जो जिला नियंत्रण कक्ष में एक घंटे की गतिविधि से अवगत करायेगा. सिविल सर्जन को बड़े आयोजन स्थल में मेडिकल कैंप लगाने तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने किसी भी स्थिति में एक भी पौधे का नुकसान नहीं हो इसकी जवाबदेही तय करने की हिदायत दी तथा पथ निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे लगाये जाने वाले पौधे के साथ घेराबंदी भी करने का निर्देश दिया गया. सेना, पुलिस, टीचर, दसवीं व 12वीं के विद्यार्थी, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सेवक, जन सेवक, गैर सरकारी संगठन अौर इच्छुक आम लोगों को भी अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया गया.
मौजूद रहे. उपायुक्त अमित कुमार, नोडल अॉफिसर डीडीसी विनोद कुमार, जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, निकायों के विशेष पदाधिकारी, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीअो सूरज कुमार, घाटशिला के एसडीअो संतोष कुमार गर्ग, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाटा मोटर्स, यूसिल, एचसीएल के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, बीडीअो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें