मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तकनीक का प्रयोग सरकारी स्तर पर राज्य के अन्य जिलों में भी किया जायेगा. इसमें खरकई सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये सौ फीसदी पानी का रिसाइकिल कर इस्तेमाल किया जा सकेगा. जुस्को एमडी आशीष माथुर ने बताया कि यह देश का पहला प्रयोग होगा, जिसके जरिये पार्क और उद्यान को पानी की सप्लाइ इसके जरिये की जा सकती है. इसका लाभ जनता को ही मिलेगा क्योंकि पानी को बचाना आज के दिन में सबसे ज्यादा जरूरी काम है.
Advertisement
गंदे पानी से सिंचित होंगे उद्यान
जमशेदपुर. देश का जमशेदपुर पहला शहर बन गया है, जहां घरों से निकलने वाले गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर उसका उपयोग उद्यानों को सिंचित करने के लिए किया जायेगा. एक अनुमान के तहत रोजाना करीब 40 मिलियन लीटर पानी का ट्रीटमेंट कर उसका उपयोग किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को जुस्को के जीरो […]
जमशेदपुर. देश का जमशेदपुर पहला शहर बन गया है, जहां घरों से निकलने वाले गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर उसका उपयोग उद्यानों को सिंचित करने के लिए किया जायेगा. एक अनुमान के तहत रोजाना करीब 40 मिलियन लीटर पानी का ट्रीटमेंट कर उसका उपयोग किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को जुस्को के जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्रोजेक्ट का भी उदघाटन किया.
प्रोजेक्ट एक नजर में
कैसे काम करेगा-घरों से निकलने वाले पानी को सीधे खरकई सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जायेगा, जहां से जयंती सरोवर में पानी भेजा जायेगा. इसके बाद रॉ वाटर को जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स, जुबली पार्क समेत सारे गोलचक्करों पर पार्क को सिचिंत करने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. इस पानी से किसी तरह का इंफेक्शन न हो इसके लिए इसका ट्रीटमेंट भी किया जायेगा. इन पानी का उपयोग पार्क व स्टेडियम में पटवन के लिए
किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement