Advertisement
लातेहार: जेजेएमपी व टीपीसी आमने-सामने, वर्चस्व की लड़ाई में तीन का अपहरण
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति मोरचा परिषद (जेजेएमपी) एवं तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर सामने आयी है. बुधवार को टीपीसी के उग्रवादियों ने जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर गोपाल सिंह उर्फ कार्तिक को सदर थाना क्षेत्र के तूपू गांव से हथियारों के बल पर […]
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति मोरचा परिषद (जेजेएमपी) एवं तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर सामने आयी है.
बुधवार को टीपीसी के उग्रवादियों ने जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर गोपाल सिंह उर्फ कार्तिक को सदर थाना क्षेत्र के तूपू गांव से हथियारों के बल पर उठा लिया. इसके बाद जेर गांव ले गये. ग्रामीणों के समक्ष उसकी पिटाई की गयी, फिर हिदायत देते हुए कहा, अपराधी मत बनो, सुधर जाओ. इसके बाद उसे छोड़ दिया . जब इसकी सूचना जेजेएमपी के उग्रवादियों को मिली तो वे टीपीसी के सब जोनल कमांडर के परिजन दशरथ यादव व राजमोहन यादव (गुरगू) को उसके घर से उठा लिये. गोपाल की रिहाई की सूचना मिलने के बाद जेजेएमपी उग्रवादियों ने इन दोनों को छोड़ दिया.
सूचना मिली है, कार्रवाई होगी : एसपी
एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि दोनों घटनाओं की जानकारी पुलिस का मिली है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. हालांकि किसी ने पुलिस को कोई लिखित सूचना नहीं दी है. अगर लिखित सूचना मिलती है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement