Advertisement
टेली मेडिसिन, सोलर नल की मिलेगी सुविधा
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने पदाधिकारियों को स्वयं कुछ नया करने की प्रवृत्ति विकसित करने को कहा है. शनिवार को जिला मुख्यालय सभागार में जिला योजना अनाबद्ध निधि संबंधित कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त ने पदाधिकारियों को जिले में सोलर नल, टेली मेडिसिन, कम्यूनिटी बाथिंग जैसे कार्यों को शुरू करने के लिए […]
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने पदाधिकारियों को स्वयं कुछ नया करने की प्रवृत्ति विकसित करने को कहा है. शनिवार को जिला मुख्यालय सभागार में जिला योजना अनाबद्ध निधि संबंधित कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त ने पदाधिकारियों को जिले में सोलर नल, टेली मेडिसिन, कम्यूनिटी बाथिंग जैसे कार्यों को शुरू करने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया.
बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एडीसी सुनील कुमार, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, सिविल सर्जन डॉ एसके झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजय पांडेय तथा विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि जिला अनाबद्ध निधि नयी छोटी-छोटी आवश्यक योजनाअों को पूरा करने के लिए है. जिन पदाधिकारियों को लगे कि उनसे संबंधित क्षेत्रों में किसी ऐसे अपरिहार्य कार्य की आवश्यकता है जो पहले से किसी योजना से संबंद्ध नहीं है तो वे जिला योजना समिति की आगामी बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement