स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी सोनारी पुलिस को दी. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर कट्टा जब्त किया और छात्र को हिरासत में ले लिया. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंचला श्रीवास्तव ने सोनारी पुलिस को छात्र के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. पुलिस छात्र से यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसे कट्टा किसने दिया. इधर, पुलिस पूछताछ में छात्र बार-बार बयान बदल रहा है.
Advertisement
सोनारी: आरएमएस स्कूल की घटना, छात्र कट्टा लेकर पहुंचा स्कूल, हुआ गिरफ्तार
जमशेदपुर: सोनारी खूंटाडीह स्थित आरएमएस स्कूल में कक्षा 8बी का प्रकाश ओझा (काल्पनिक नाम, उम्र 13 वर्ष) के पास से गुरुवार को कट्टा बरामद हुआ. शिक्षक गुरप्रीत व अन्य ने छात्रों के बैग की तलाशी के क्रम में एक छात्रा के बेंच की डेस्क से उक्त कट्टा को बरामद किया. छात्रा ने बताया कि कट्टा […]
जमशेदपुर: सोनारी खूंटाडीह स्थित आरएमएस स्कूल में कक्षा 8बी का प्रकाश ओझा (काल्पनिक नाम, उम्र 13 वर्ष) के पास से गुरुवार को कट्टा बरामद हुआ. शिक्षक गुरप्रीत व अन्य ने छात्रों के बैग की तलाशी के क्रम में एक छात्रा के बेंच की डेस्क से उक्त कट्टा को बरामद किया. छात्रा ने बताया कि कट्टा प्रकाश लेकर आया था.
टिफिन के समय वाशरूम में दोस्तों को दिखाया कट्टा : शिक्षकों के मुताबिक छात्र प्रकाश पढ़ाई में ठीक नहीं है. एक बार फेल भी हो चुका है. गुरुवार को टिफिन के दौरान कट्टा लेकर वह वाशरूम में गया और वहां अपने क्लास के दोस्तों को दिखाया. 20 मिनट के बाद बेल लगने पर कट्टालेकर वह क्लास रूम में चला गया. इस बीच छात्र को भनक लग गयी कि कट्टा के बारे में शिक्षकों को जानकारी मिल सकती है और क्लास रूम में चेकिंग हो सकती है. इसलिए, खुद को बचाने के लिए वह कट्टा क्लास रूम में पीछे बेंच पर बैठने वाली छात्रा की डेस्क में छिपा दिया. कुछ देर बाद शिक्षक ने क्लास रूम में सभी की चेकिंग की. इस दौरान छात्रा की डेस्क में कट्टा मिला. छात्रों ने शिक्षकों को जानकारी दी कि वाशरूम में प्रकाश कट्टा चमका रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement