19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पॉलिटेक्निक. छात्राओं ने किया रोड जाम

गम्हरिया: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की आर्किटेक ब्रांच की छात्राओं ने अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर गुरुवार को गम्हरिया थाना के समीप लगभग दो घंटे तक मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान छात्राओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क जाम होते देख गम्हरिया पुलिस द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन […]

गम्हरिया: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की आर्किटेक ब्रांच की छात्राओं ने अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर गुरुवार को गम्हरिया थाना के समीप लगभग दो घंटे तक मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान छात्राओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क जाम होते देख गम्हरिया पुलिस द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थीं. इसके बाद जाम स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ केवी रमण के आश्वासन पर छात्राएं शांत हुई, तब जाकर सड़क जाम को हटाकर यातायात परिचालन सामान्य किया गया.

यह है छात्राओं की मांग : आर्किटेक ब्रांच में फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ को भी जोड़ा जाये, छात्राओं के लिए सरकारी नौकरी की व्यवस्था हो, ब्रांच से संबंधित फैकल्टी, स्मार्ट क्लासेस व प्राइक्टिकल नॉलेजर आदि की व्यवस्था हो.

यह है छात्राओं की समस्या : आर्किटेक के छात्राओं के जेइइ मेंस का परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आया है, जबकि उन्हें परीक्षा में शामिल होने की सलाह देते हुए फॉर्म भरवाकर एडमिट कार्ड भी दिया गया था. ब्रांच में फिजीक्स, केमेस्ट्री व मैथ शामिल नहीं होने से उनका बीटेक (आर्किटेक) में नामांकन नहीं मिल पा रहा है.

मांगें पूरी करना कॉलेज के वश में नहीं : प्रबंधन

कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि छात्राओं द्वारा की जा रही मांगों को पूरा कर पाना कॉलेज प्रबंधन के वश की बात नहीं है. किसी ब्रांच में कोई विषय जोड़ने का काम रांची कार्यालय आधिकृत है. उनकी मांगों को विभाग तक पहुंचाकर उन्हें अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें