जमशेदपुर. आरएमएस स्कूल की घटना
Advertisement
छात्र कट्टा लेकर पहुंचा स्कूल, हुआ गिरफ्तार
जमशेदपुर. आरएमएस स्कूल की घटना जमशेदपुर : सोनारी खूंटाडीह स्थित आरएमएस स्कूल में कक्षा 8बी का प्रकाश ओझा (काल्पनिक नाम, उम्र 13 वर्ष) के पास से गुरुवार को कट्टा बरामद हुआ. शिक्षक गुरप्रीत व अन्य ने छात्रों के बैग की तलाशी के क्रम में एक छात्रा के बेंच की डेस्क से उक्त कट्टा को बरामद […]
जमशेदपुर : सोनारी खूंटाडीह स्थित आरएमएस स्कूल में कक्षा 8बी का प्रकाश ओझा (काल्पनिक नाम, उम्र 13 वर्ष) के पास से गुरुवार को कट्टा बरामद हुआ. शिक्षक गुरप्रीत व अन्य ने छात्रों के बैग की तलाशी के क्रम में एक छात्रा के बेंच की डेस्क से उक्त कट्टा को बरामद किया. छात्रा ने बताया कि कट्टा प्रकाश लेकर आया था. स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी सोनारी पुलिस को दी. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर कट्टा जब्त किया और छात्र को हिरासत में ले लिया. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंचला श्रीवास्तव ने सोनारी पुलिस को छात्र के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. पुलिस छात्र से यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसे कट्टा किसने दिया. इधर, पुलिस पूछताछ में छात्र बार-बार बयान बदल रहा है.
टिफिन के समय वाशरूम में दोस्तों को दिखाया कट्टा : शिक्षकों के मुताबिक छात्र प्रकाश पढ़ाई में ठीक नहीं है. एक बार फेल भी हो चुका है.
छात्र कट्टा लेकर पहुंचा…
गुरुवार को टिफिन के दौरान कट्टा लेकर वह वाशरूम में गया और वहां अपने क्लास के दोस्तों को दिखाया. 20 मिनट के बाद बेल लगने पर कट्टा लेकर वह क्लास रूम में चला गया. इस बीच छात्र को भनक लग गयी कि कट्टा के बारे में शिक्षकों को जानकारी मिल सकती है और क्लास रूम में चेकिंग हो सकती है. इसलिए, खुद को बचाने के लिए वह कट्टा क्लास रूम में पीछे बेंच पर बैठने वाली छात्रा की डेस्क में छिपा दिया. कुछ देर बाद शिक्षक ने क्लास रूम में सभी की चेकिंग की. इस दौरान छात्रा की डेस्क में कट्टा मिला. छात्रों ने शिक्षकों को जानकारी दी कि वाशरूम में प्रकाश कट्टा चमका रहा था.
स्कूल से कभी कोई शिकायत नहीं मिली : छात्र के पिता
खूंटाडीह बीए ब्लॉक में रहने वाले आरोपी छात्र के पिता टाटा स्टील में कर्मचारी हैं. उन्हें पूछताछ के लिए देर शाम सोनारी थाना बुलाया गया. पिता ने बताया कि उनका बेटा स्कूल से घर और फिर ट्यूशन जाता था. कभी कोई शिकायत स्कूल से नहीं मिली. पकड़े जाने के बाद कई तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं. वह भी जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर बेटे को कट्टा किसने दिया.
मुझे फंसाया गया है : छात्र
गिरफ्तार छात्र ने पत्रकारों को बताया कि उसकी क्लास की तीसरी लाइन में बैठी छात्रा और उसके भाई ने मिलकर उसे फंसाया है. छात्रा का भाई फेसबुक में कुछ गलत कर रहा था. इसकी शिकायत मैंने उसकी बहन से की थी. इसी का बदला लेने के लिए उसे क्लास रूम में फंसाया गया है. कट्टा भी उसके पास से नहीं, बल्कि छात्रा के बेंच की डेस्क से मिला है.
खेलकूद प्रतियोगिता में भी मारपीट की थी
शिक्षकाओं ने बताया कि कट्टा लेकर आने वाले छात्र ने नवंबर 2015 में स्कूल की आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भी मारपीट की थी. मारपीट में वह अपने गैंग के सभी साथियों को लेकर आया था. स्कूल ने उसे हिदायत दी थी.
रात में साढ़े नौ बजे किसने बुलाया था छात्र को?
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि बीते दिन रात में छात्र की मां के मोबाइल फोन पर एक कॉल आया था. कॉल करने वाले ने छात्र से बातचीत की और उसे आवश्यक काम के लिए रात साढ़े नौ बजे घर से बाहर बुलाया था. पुलिस पता लगा रही है कि छात्र को बाहर बुलाने वाला कौन था. पूरे मामले में बादल नामक एक युवक का नाम भी सामने आ रहा है.
अभिभावकों व स्कूल का रोल महत्वपूर्ण : एसएसपी
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने आठवीं कक्षा के छात्र के पास कट्टा मिलने पर कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने में अभिभावकों तथा स्कूल का रोल महत्वपूर्ण है. पुलिस घटना के बाद पहुंचकर कानूनी कार्रवाई कर सकती है, लेकिन छात्र की गतिविधियों पर ध्यान स्कूल व उनके पेरेंट्स ज्यादा रख सकते हैं. स्कूल को बीच-बीच में सभी क्लास रूम में चेकिंग करनी चाहिए. वर्तमान समय में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के बाद हथियार छिपाने के लिए स्कूल के छात्रों को सेफ टारगेट मान रहे हैं. उन्होंने आदित्यपुर में कांग्रेसी नेता शान बाबू की हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को अपराधियों द्वारा डीपीएस के छात्र के पास छिपाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों के स्कूल जाने और वापस लौटने पर बैग की छानबीन करें. छात्र द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले मोबाइल फोन व मिलने वाले दोस्तों के बारे में जानकारी रखें.
हाल की घटनाएं एक नजर में
– 20 जून को गोलपहाड़ी में टेंपो नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के छात्र को पुलिस ने कट्टा समेत पकड़कर रिमांड होम भेज दिया.
– 22 जून को डीएसपी स्कूल में कट्टा चमकाने के दौरान गोली चली. इस घटना में सुधांशु कुमार गुप्ता घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी छात्र अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
दुस्साहस
टिफिन के दौरान वाशरूम में दोस्तों को दिखाया कट्टा
क्लास रूम में चेकिंग के दौरान डेस्क से हुआ बरामद
शहर में स्कूली छात्र से हथियार बरामद होने की तीसरी घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement