17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखाई हांसदा हत्याकांड: घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त, आठ हिरासत में

जमशेदपुर: झामुमो के जिला उपाध्यक्ष लखाई हांसदा की बम मारकर हत्या करने में प्रयुक्त फाइटर लिखी लाल रंग की स्कॉर्पियो सोमवार तड़के जामदा से लावारिस हालत में मिली है. सोमवार शाम पुलिस स्कॉर्पियो जब्त कर परसुडीह थाना लेकर आयी है. इधर पुलिस बेड़ाढ़ीपा के अल्हन मार्डी, मुखिया सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ […]

जमशेदपुर: झामुमो के जिला उपाध्यक्ष लखाई हांसदा की बम मारकर हत्या करने में प्रयुक्त फाइटर लिखी लाल रंग की स्कॉर्पियो सोमवार तड़के जामदा से लावारिस हालत में मिली है. सोमवार शाम पुलिस स्कॉर्पियो जब्त कर परसुडीह थाना लेकर आयी है.

इधर पुलिस बेड़ाढ़ीपा के अल्हन मार्डी, मुखिया सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस को हाथ लगी है. जिसके आधार पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामारी की.

अल्हन ने 15 मई 2011 को गणोश मार्डी की हत्या और छोटे सोरेन को गोली मार कर घायल करने के मामले में बागबेड़ा थाना में लखाई समेत 20 (14 नामजद) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी बीएन सिंह ने परसुडीह थाना में हमले के समय लखाई के साथ मौजूद भागमत सोरेन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इस बीच सोमवार सुबह लखाई हांसदा के शव का पोस्टमार्टम हुआ. शाम में शव का पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. लखाई की हत्या के विरोध में करणडीह बंद रहा

स्कार्पियो की सीट पर कील व बारूद मिला
लखाई की क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को परसुडीह थाना लाकर पुलिस ने छानबीन की. पुलिस को स्कॉर्पियो की अगली सीट पर कील गड़े मिले. बारूद के कारण सीट का कुछ हिस्सा जल गया था. विस्फोट के कारण अगली सीट पर लखाई के शरीर से निकले चिथड़े भी मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें