23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित कुमार ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त का कार्यभार संभाला, कहा योजना सही लोगों तक पहुंचाना लक्ष्य

जमशेदपुर: जिले के नये उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को पदभार संभाला. इस दौरान जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. पूर्व उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल पदभार सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर रांची चले गये थे. पदभार संभालने के बाद उपायुक्त ने सभी विभागों के प्रमुख से जिले के कार्यों की जानकारी ली. 2010 बैच […]

जमशेदपुर: जिले के नये उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को पदभार संभाला. इस दौरान जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. पूर्व उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल पदभार सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर रांची चले गये थे. पदभार संभालने के बाद उपायुक्त ने सभी विभागों के प्रमुख से जिले के कार्यों की जानकारी ली.
2010 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. बिहार के रहने वाले अमित कुमार ने पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली स्थित स्कूल अॉफ इकोनॉमिक से ज्योग्राफी में पीजी की. 2010 में आइएएस में चयन होने अौर झारखंड कैडर मिलने के बाद उन्होंने हजारीबाग में प्रायोगिक प्रशिक्षण लिया. इसके बाद पलामू के हुसैनाबाद अौर पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी रहे. दो साल चार माह तक चतरा के डीसी रहे.
डॉ अमिताभ कौशल ने रांची में दिया योगदान. पूर्व उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को दिन में रांची जाकर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के अभियान निदेशक के पद पर योगदान दे दिया. रांची जाने के पूर्व डॉ कौशल नये उपायुक्त को पदभार सौंपने की सभी प्रक्रिया पूरी कर गये थे. डॉ कौशल रविवार को एक माह की ट्रेनिंग के लिए मसूरी अौर लंदन जायेंगे.
अतिक्रमण पर स्थिति के आकलन बाद निष्कर्ष
पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाअों का सही तरीके से क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. गुड़ाबांदा एक्शन प्लान के संबंध में श्री कुमार ने कहा कि जब वह घाटशिला के एसडीअो थे, उस समय यह योजना शुरू नहीं की गयी थी. इस योजना की समीक्षा करेंगे. श्री कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव अौर डीजीपी द्वारा राज्य के सभी अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास एवं सुरक्षा के लिए अलग-अलग नाम से योजना शुरू की गयी थी. इसके जो बेहतर मॉडल थे उसे लागू किया गया था. उपायुक्त ने कहा कि मॉनसून को देखते हुए जिले में बाढ़ की भी समस्या होती है, जिस पर ध्यान दिया जायेगा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी अौर ग्रामीण क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जायेगा. शहरी क्षेत्र में कंपनी क्षेत्र होने के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि निजी या सरकारी क्षेत्र सभी स्थानों पर स्वच्छता जरूरी है. शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाअो अभियान के मुद्दे पर उपायुक्त ने कहा कि आकलन करने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें