28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में उलझे बलमुचु-विजय खां

जमशेदपुर: सांसद डॉ प्रदीप बलमुचु अौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां अब एसएमएस विवाद में उलझ गये है. गुरुवार को एक-दूसरे ने मामले को साजिश करार देते हुए गंभीर आरोप भी लगाये. सांसद ने इस मामले को गंभीरता से लिया है अौर पार्टी हाइकमान से शिकायत करने की बात कही है. वहीं दूसरी अोर विजय […]

जमशेदपुर: सांसद डॉ प्रदीप बलमुचु अौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां अब एसएमएस विवाद में उलझ गये है. गुरुवार को एक-दूसरे ने मामले को साजिश करार देते हुए गंभीर आरोप भी लगाये. सांसद ने इस मामले को गंभीरता से लिया है अौर पार्टी हाइकमान से शिकायत करने की बात कही है. वहीं दूसरी अोर विजय खां ने मामले में उनसे बात करने के बजाय प्रेस मीडिया से बात करने पर आपत्ति जतायी. इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के लीगल सेल के प्रदीप सिंह ने बिष्टुपुर थाना में मोबाइल नंबर 07209617552 (प्रियांशु) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला : कांग्रेस सांसद डॉ प्रदीप बलमुचु के मुताबिक 18 जून को उनके मोबाइल पर विजय खां के नाम से एक एसएमएस आया है, इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के आदेश का हवाला देते हुए रीतिका मुखी, शान बाबू प्रकरण व मंजीत आनंद प्रकरण में सपोर्ट नहीं करने की बात कही है. इस पर सांसद ने 21 जून को पीसीसी के आदेश की प्रतिलिपि मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. तब मामले में तीखी टिप्पणी की. श्री बलमुचु ने जिला कांग्रेस विजय खां पर आरोप लगाया कि वे कांग्रेसी कार्यकर्ता शानबाबू को सपोर्ट करने से कैसे रोक सकते हैं. पीसीसी का आदेश के नाम पर श्री खां मनमानी कर रहे हैं. इन बातों को छोड़ वे रीतिका मुखी के यहां गये सांत्वना दी, ढाढ़ंस बंधाया. दूसरी अोर विजय खां ने बताया कि वे शहर से बाहर थे, फोन नंबर 7209617552 से शरारती तत्व हिमांशु नामक व्यक्ति ने कुल 68 लोगों को एसएमएस किया है, उसमें प्रदेश अध्यक्ष अौर मेरे (विजय खां नाम अंकित करते हुए) नाम का उल्लेख करते हुए रीतिका, शान बाबू व मंजीत आनंद मामले में सपोर्ट नहीं करने की बात लिखी है, का एसएमएस भेजने का काम किया है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. जहां तक सांसद की आपत्ति के बात है, तो उन्हें मूल चीजों का पता लगाकर कुछ बोलना चाहिए. यदि उनसे कोई दिक्कत है, वे उपलब्ध हैं.

एसएमएस नहीं किया तो खंडन करना चािहये था

विजय खां ने पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे है, सांसद को क्या करना है, कहां जाना है, ऐसी बात कहने एसएमएस भेजने से उनकी मानसिकता का पता चलता है. इन चीजों को पार्टी हाइकमान से शिकायत करूंगा, यदि विजय खां ने एसएमएस नहीं किया था अौर जानकारी हो गयी थी, तो उन्हें खंडन करना चाहिए था.

डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, सांसद, राज्यसभा

शरारती तत्व ने मेरे नाम पर एसएमएस किया है

प्रदीप बलमुचु बड़े नेता हैं, इस कारण कुछ बोलने से पूर्व सोचकर अौर पता लगाकर ही बोलना चाहिए. जहां तक शिकायत करने की बात है, तो वे स्वतंत्र हैं, शरारती तत्व ने प्रदेश अध्यक्ष व उनके नाम का इस्तेमाल करते कई लोगों को एसएमएस किया है, बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. साजिश का जल्द पता लगेगा.

विजय खां, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें