28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव संसाधन सचिव ने की वीिडयो कॉन्फ्रेंसिंग, कहा दो जुलाई से पहले स्कूलों को करें मर्ज

जमशेदपुर : मानव संसाधन विकास सचिव आराधना पटनायक ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के डीएसइ अौर डीइअो से खराब परफॉर्म करने वाले स्कूलों की जानकारी ली. पदाधकारियों से सचिव ने जानना चाहा कि 20 से कम उपस्थिति वाले स्कूलों को दूसरे के साथ मर्ज करने की दिशा में क्या कदम उठाये गये हैं. […]

जमशेदपुर : मानव संसाधन विकास सचिव आराधना पटनायक ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के डीएसइ अौर डीइअो से खराब परफॉर्म करने वाले स्कूलों की जानकारी ली. पदाधकारियों से सचिव ने जानना चाहा कि 20 से कम उपस्थिति वाले स्कूलों को दूसरे के साथ मर्ज करने की दिशा में क्या कदम उठाये गये हैं. किस जिले में एेसे कितने स्कूल हैं, इसकी उन्होंने विस्तार से जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने कहा कि कम छात्र वाले विद्यालयों को जल्द से जल्द मर्ज किया जायेगा. इसके लिए 2 जुलाई तक अंतिम समय दिया गया है. किस स्कूल को किस स्कूल के साथ मर्ज किया गया है अौर मर्ज करने के बाद वहां छात्र अौर शिक्षक अनुपात क्या होगा, पठन-पाठन में किस प्रकार से सहूलियत होगी, समेत तमाम रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर देने का आदेश सचिव ने दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ही उन्होंने कहा कि बुधवार को जिला प्रारंभिक समिति की बैठक होगी, जिसमें उक्त निर्णय पर मुहर लगायी जायेगी. बैठक में डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि उन्होंने 21 स्कूलों का अौचक निरीक्षण किया अौर शिक्षकों पर ना सिर्फ कार्रवाई की बल्कि किस तरह की कार्रवाई की गयी है उसकी रिपोर्ट भी विभाग के पास सौंप दी गयी है. इस पर उनकी सराहना की गयी अौर कहा गया कि राज्य में सिर्फ पूर्वी सिंहभूम ही ऐसा जिला है जहां कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट सबसे पहले विभाग को भेजा गया है.
बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करें
शिक्षा सचिव ने कहा कि सभी प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालय के छात्रों के आधार कार्ड को बैंक से लिंक किया जाये ताकि बच्चों को सरकार की अोर से दी जाने वाली राशि सीधे उनके अकाउंट में दी जा सके. इससे समय पर राशि का भुगतान होगा और बिचौलियों भूमिका खत्म हो जायेगी. इसके लिए 30 जून तक का समय दिया गया है.
30 जून तक लग जायें सीसीटीवी
शिक्षा सचिव ने सभी डीएसइ को कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चों को न सिर्फ पढ़ाना, बल्कि उनकी सुरक्षा की जवाबदेही भी सरकार की प्राथमिकता है. हर हाल में यह सुनिश्चित हो कि कस्तूरबा में लड़कियां सुरक्षित हैं. इसके लिए सभी कस्तूरबा में 30 जून तक सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिये गये हैं. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से उन्होंने पूछा कि हाजिरी बायोमिट्रिक सिस्टम से बनाने का आदेश दिया गया है, इस दिशा में क्या प्रगति हुई है, डीइअो ने कहा कि 30 जन तक हर हाल में बायोमिट्रिक सिस्टम लगा दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें