17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंटीन में सुधार की मांग उठी

जमशेदपुर : शुक्रवार को टीएमएल ड्राइव लाइन(यूनिट बी एचबीटीएल) के कैंटीन में खाने के चावल में कीड़ा निकलने पर हंगामे के बाद बेहतर कैंटीन की सुविधा की मांग कंपनी में उठने लगी हैं. कर्मचारी कमेटी मेंबर पर और कमेटी मेंबर ऑफिस बियरर पर दबाव बनाने लगे हैं. कर्मचारियों का कहना था कि कैंटीन में हरी […]

जमशेदपुर : शुक्रवार को टीएमएल ड्राइव लाइन(यूनिट बी एचबीटीएल) के कैंटीन में खाने के चावल में कीड़ा निकलने पर हंगामे के बाद बेहतर कैंटीन की सुविधा की मांग कंपनी में उठने लगी हैं.
कर्मचारी कमेटी मेंबर पर और कमेटी मेंबर ऑफिस बियरर पर दबाव बनाने लगे हैं. कर्मचारियों का कहना था कि कैंटीन में हरी सब्जी की जगह केवल आलू ही परोसा जा रहा है.इधर, कैंटीन के खाने में कीड़ा मिलने के मामले में प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है. चूक कहां हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. इससे पूर्व भी इस तरह की घटना हो चुकी है. कैंटीन प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
सुविधा दिलाने में यूनियन की चुप्पी : शहर की अन्य कंपनियों में कैंटीन में सुधार हो रहा है, तो टाटा मोटर्स में पहले से मिल रही सुविधा में कटौती की जा रही है. कमेटी मेंबरों का कहना है कि आगामी ग्रेड रिवीजन में बेहतर कैंटीन की सुविधा की मांग को शामिल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें