जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के टीएमएल ड्राइव लाइन (यूनिट बी एचबीटीएल ) की कैंटीन में खाने के चावल में कीड़ा निकलने पर आइटीपी के प्रशिक्षुओं ने हंगामा मचाया. हंगामे के कारण कंपनी परिसर में एक घंटे तक अफरा- तफरी मची रही. कंपनी के अंदर रोड जाम से कुछ देर काम-काज ठप हो गया. कंपनी के […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के टीएमएल ड्राइव लाइन (यूनिट बी एचबीटीएल ) की कैंटीन में खाने के चावल में कीड़ा निकलने पर आइटीपी के प्रशिक्षुओं ने हंगामा मचाया. हंगामे के कारण कंपनी परिसर में एक घंटे तक अफरा- तफरी मची रही. कंपनी के अंदर रोड जाम से कुछ देर काम-काज ठप हो गया.
कंपनी के जनरल मैनेजर मानस मिश्रा सहित कई वरीय अधिकारी जाम में फंस गये. इस दौरान कंपनी में लगभग आधा घंटा उत्पादन कार्य ठप रहा. जानकारी मिलने पर सीइओ संपत कुमार, अमितेश पांडेय, प्रमोद चौधरी, एके दास, आइआर, पर्सनल, सिक्यूरिटी के अधिकारी पहुंचे. उचित कार्रवाई का आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
कैंटीन में खाने के दौरान कुछ मिलना लाइट की वजह से भी हो सकता है. बाद में सभी को जनरल ऑफिस में खिलाया गया. कोई बड़ी बात नहीं है.
– रंजीत धर, कंपनी प्रवक्ता
गेट पास लिये जाने से आक्रोशित हुए प्रशिक्षु
कंपनी परिसर में रात में कुछ आइटीपी के प्रशिक्षुओं का गेटपास लिये जाने की सूचना के बाद प्रशिक्षु प्रबंधन के खिलाफ गोलबंद होने लगे. हालांकि प्रबंधन ने इसे अफवाह बताया है. इससे पूर्व 11 जून को टीएमएल ड्राइव लाइन(यूनिट ए एचवी एक्सल ) के रियर एक्सल, रियर हब लाइन में काम के दौरान आइटीपी प्रशिक्षु मनीष का (इंडस्ट्रियल प्लांट ट्रेनिंग) अगूंठा दबने के बाद आइटीपी प्रशिक्षुओं ने काम काज ठप कर दिया था. इस दौरान सिक्यूरिटी कर्मचारी के साथ भी मारपीट की घटना घटी थी.