23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची व गोलमुरी से हटाया गया अतिक्रमण

जमशेदपुर: प्रशासन ने बुधवार को साकची व गोलमुरी इलाके में अतिक्रमण हटाया. कड़ी सुरक्षा में चार घंटे तक चले अभियान में रोड किनारे बनाये गये दुकान, होटल व गुमटियों के कुल 15 निर्माण व 15 होर्डिंग्स को ध्वस्त कर दिया गया. दोपहर डेढ़ बजे हावड़ा ब्रिज के समीप होटल तोड़ने पहुंची प्रशसन की टीम का […]

जमशेदपुर: प्रशासन ने बुधवार को साकची व गोलमुरी इलाके में अतिक्रमण हटाया. कड़ी सुरक्षा में चार घंटे तक चले अभियान में रोड किनारे बनाये गये दुकान, होटल व गुमटियों के कुल 15 निर्माण व 15 होर्डिंग्स को ध्वस्त कर दिया गया.

दोपहर डेढ़ बजे हावड़ा ब्रिज के समीप होटल तोड़ने पहुंची प्रशसन की टीम का हेम सिंह के परिजन एचएस सिद्धू ने जमीन की कागजात दिखाकर कोर्ट से पक्ष में आदेश होने का दावा किया. हालांकि टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के पदाधिकारी व सरकारी अमीन ने जांचकर जमीन को लीज भूमि करार दिया. इसके बाद होटल पर पोकलेन से ध्वस्त कर दिया गया.
दुकान के बाहर सामान रखने पर 35 हजार जुर्माना : गोलमुरी बाजार एरिया में दुकान के बाहर सामान रखने वाले सात दुकानों से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना वूसला गया. जुर्माना के मद में 35 हजार की राशि जमशेदपुर अक्षेस ने वसूल की.
टाटा स्टील ने नहीं दिया पूरा मुआवजा : एचएस सिद्धू. हावड़ा ब्रिज के समीप अभियान के दौरान हेम सिंह के परिजन एचएस सिद्धू ने एसडीओ की मौजूदगी में बताया कि वे कालीमाटी के पुराने रैयतों में एक है. उनकी जमीन पर साकची में हावड़ा ब्रिज व स्लैंग रोड बना है. इसमें कंपनी ने अबतक पूरा मुआवजा नहीं दिया है. ब्रिज के अलावा हमलोगों के जमीन को कंपनी कैसे अपना बता रही है. जमीन संबंधित कागजात है. न्याय के लिए कोर्ट जाउंगा.
हावड़ा ब्रिज : मटका अड्डा के समीप चार गुमटी टूटी : साकची हावड़ा ब्रिज के समीप मटका अड्डा के समीप की चार गुमटियों को ध्वस्त कर दिया गया.
भगना होटल समेत अन्य के अतिक्रमण की जांच : एसडीओ ने हावड़ा ब्रिज भगना होटल समेत अन्य अतिक्रमण की जांच की गयी. नाली का अतिक्रमण करने, कोर्ट के आदेश की अवहेलना, जेएनएसी को रेंट नहीं देने समेत अन्य के आधार पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
ट्रैफिक पुलिस ने 21 गाड़ियां जब्त कीं, जुर्माना लगेगा : बुधवार को जिला प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान में ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में छोटी-बड़ी 21 गाड़ियों को जब्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें