इस मौके पर सीनियर डीइइ अनंत सदाशिव ने कहा कि भारतीय रेल आज परिवर्तन के दौर से गुजर रही है जहां यात्रियों को उत्कृष्ट सेवा देने का दबाव है.
इसमें रेलकर्मियों को मानसिक प्रशिक्षण काफी राहत देता है. सेमिनार में मुख्य अतिथि श्री पशुपति साह ने कहा कि रेलकर्मियों को नवीन वैज्ञानिक तकनीक को समझकर टीम वर्क के जरिए एक-दूसरे को अपडेट करने का प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम में रेलकर्मियों ने भी कई सवाल पूछे.