मनीष पार्क स्थित यूनियन के अध्यक्ष के आवास आकर उस नंबर पर 8:15 बजे फोन कर उन्हें आने को कहा गया. इस दौरान पार्क के अंदर से ही छह लोग बाहर आये और कहने लगे कि प्रकाश कुमार से आपको क्या तकलीफ है. ऐसा कह कर महामंत्री से फोन पर बात कराने दूसरी जगह जाने की वे बात कहने लगे. अनजान युवक होने से वे उनके साथ नहीं गये. आवास पर अन्य लोगों के रहने से सभी युवक मोटर साइकिल पर बैठ चले गये. सहायक सचिव नवीन ने तत्काल इसकी जानकारी मोबाइल पर सिटी एसपी को दी. उनके कहने पर रात में टेल्को थाने में लिखित शिकायत की.
Advertisement
महामंत्री के भांजे पर धमकी देने का आरोप
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नवीन कुमार ने महामंत्री प्रकाश कुमार के भांजा टिंकू पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए रविवार की रात टेल्को थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस को नवीन कुमार ने बताया कि रविवार को रात 7: 37 से 8: 08 तक उनके मोबाइल पर 8409849833 नंबर […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नवीन कुमार ने महामंत्री प्रकाश कुमार के भांजा टिंकू पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए रविवार की रात टेल्को थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस को नवीन कुमार ने बताया कि रविवार को रात 7: 37 से 8: 08 तक उनके मोबाइल पर 8409849833 नंबर से चार बार फोन कर मिलने की बात कही गयी.
मनीष पार्क स्थित यूनियन के अध्यक्ष के आवास आकर उस नंबर पर 8:15 बजे फोन कर उन्हें आने को कहा गया. इस दौरान पार्क के अंदर से ही छह लोग बाहर आये और कहने लगे कि प्रकाश कुमार से आपको क्या तकलीफ है. ऐसा कह कर महामंत्री से फोन पर बात कराने दूसरी जगह जाने की वे बात कहने लगे. अनजान युवक होने से वे उनके साथ नहीं गये. आवास पर अन्य लोगों के रहने से सभी युवक मोटर साइकिल पर बैठ चले गये. सहायक सचिव नवीन ने तत्काल इसकी जानकारी मोबाइल पर सिटी एसपी को दी. उनके कहने पर रात में टेल्को थाने में लिखित शिकायत की.
मेरे दोनों भांजे शहर से बाहर रहते हैं: महामंत्री
महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि उनका दोनों भांजे शहर से बाहर है. एक इंजीनियर और दूसरा बीएसएफ में है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि नवीन के पास कौन गये थे. घटना के पीछे साजिश है. कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि यूनियन में एकजुटता कायम हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement