आदित्यपुर: नागरिक समन्वय समिति की आमसभा रविवार को प्रसिद्ध टावर में हुई. सभा की अध्यक्षता शंभूनाथ सिंह ने व संचालन ओम प्रकाश ने किया. इसमें सर्वसम्मति से समिति की कमेटी का गठन किया गया.
कमेटी में रवींद्रनाथ चौबे मुख्य संरक्षक, शंभुनाथ सिंह, ओम प्रकाश (सलाहकार), उपेंद्र शर्मा व आर दयाल समेत 51 लोग संरक्षक, प्रसिद्ध नारायण सिंह अध्यक्ष, कमलेश्वरी पासवान महासचिव, राकेश रमण कोषाध्यक्ष, नवल किशोर वरीय उपाध्यक्ष, देव प्रकाश देवता, विमल सिंह, उमेश दुबे, भगवान सिंह, महेश राम, गंभीर सिंह, अम्बुज कुमार, राणाप्रताप सिंह, सुनील श्रीवास्तव, कुमुद रंजन, वीपी श्रीवास्तव, रामजी ठाकुर व रवींद्र कुमार उपाध्यक्ष, रवींद्र शर्मा, अनिल प्रसाद, अशोक कुमार, मनोज राय, आलोक श्रीवास्तव, कमल नयन, सतीश मिश्रा, संजय सिंह, रंजीत सांडिल्य, संजय मोदी, मंटु मिश्रा, सिद्धनाथ यादव, ललन यादव, महेंद्र प्रसाद, दिनेश सिंह व रंजय ठाकुर सचिव, प्रमोद सिंह प्रवक्ता तथा मुकेश सिंह व राकेश रंजन सह प्रवक्ता बनाये गये. इसके अलावा रमा देवी को महिला समिति की अध्यक्ष व नीतु शर्मा को महासचिव चुना गया. उन्हें समिति का विस्तार करने का निर्देश दिया गया.