प्रियंका ने पटना में कहा, ‘चर्च का यह कदम बेहद खराब है. लेकिन हमें इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमें यह देखना चाहिए कि हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया है. रिश्तेदार ने बताया कि प्रियंका और नानी बेहद करीब थीं. नानी ने बचपन में उनका खास ख्याल भी रखा था.
Advertisement
प्रियंका चाेपड़ा की नानी को चर्च ने दफनाने से किया मना
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की नानी की मौत के बाद केरल के चर्च ने उन्हें दफनाने की इजाजत नहीं दी. इसके पीछे कारण बताया कि उन्होंने एक हिंदू से शादी की थी. प्रियंका की नानी की आखिरी इच्छा थी कि उन्हें ईसाई रीति-रिवाजों से उसी चर्च में दफनाया जाये, जहां उनकी दीक्षा हुई. चर्च के […]
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की नानी की मौत के बाद केरल के चर्च ने उन्हें दफनाने की इजाजत नहीं दी. इसके पीछे कारण बताया कि उन्होंने एक हिंदू से शादी की थी. प्रियंका की नानी की आखिरी इच्छा थी कि उन्हें ईसाई रीति-रिवाजों से उसी चर्च में दफनाया जाये, जहां उनकी दीक्षा हुई. चर्च के मना करने के बाद बाद में प्रियंका की नानी को चर्च से 45 किमी दूर दूसरे कब्रिस्तान में दफनाया गया.प्रियंका ने चर्च के कदम को बेहद खराब बताया.
बता दें कि केरल के सेंट जॉन अट्टमंगलम चर्च के अधिकारियों ने प्रियंका की नानी मैरी जॉन अखौरी को दफनाने की इजाजत नहीं दी, क्योंकि शादी एक हिंदू से हुई थी.
प्रियंका ने पटना में कहा, ‘चर्च का यह कदम बेहद खराब है. लेकिन हमें इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमें यह देखना चाहिए कि हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया है. रिश्तेदार ने बताया कि प्रियंका और नानी बेहद करीब थीं. नानी ने बचपन में उनका खास ख्याल भी रखा था.
पादरी ने की आलोचाना
कोच्चि. जैकोबाइट चर्च के वरिष्ठ पादरी ने स्थानीय चर्च की ओर से बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका की नानी मधु ज्योत्सना अखौरी को दफनाने की इजाजत देने से इनकार की आलोचना करते हुए कहा है कि यह ईसाई परंपरा के खिलाफ है. कोट्टायम डायोसीज ऑफ जैकोबाइट सीरियन क्रिश्चियन चर्च के पादरी थॉमस मार टेमोथियोस ने कहा कि कुमाराकोम स्थित सेंट जोंस चर्च की संचालन समिति का फैसला ‘मानवीय नहीं’ है.
जमशेदपुर की थीं पहली महिला विधायक
जमशेदपुर की पहली महिला विधायक रही थीं मधु ज्योत्सना अखौरी वर्ष 1967 में पहली बार विधायक बनी थीं. वह ट्रेड यूनियन व कांग्रेस नेता तथा शहर के जानेमाने चिकित्सक स्व डॉ मनोहर कृष्ण अखौरी की पत्नी थीं.आदित्यपुर स्थित आवास संख्या एम-46 में गरीब बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन के साथ शिक्षा देने के लिए उन्होंने स्कूल खोला था, जिसका संचालन आज भी हो रहा है. वह ट्रेड यूनियन से भी जुड़ी हुई थीं, उन्हें जेम्को तार कंपनी ट्रेड यूनियन का अध्यक्ष भी चुना गया था. वह प्रियंका चोपड़ा के काफी करीब थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement