27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान से मन में आती है नई ऊर्जा : बीरेन

गम्हरिया. लोगों के बीच में सम्मान पाना बड़ी बात है. सम्मान से मन में नई ऊर्जा उत्पन्न होती है. उक्त बातें टीएसआरडीएस के सीएसआर चीफ बीरेन भुटा ने बिरसा स्पोर्टिंग क्लब व यशपुर पंचायत की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रामू मुर्मू व संचालन शिक्षक पंकज कुमार ने किया. […]

गम्हरिया. लोगों के बीच में सम्मान पाना बड़ी बात है. सम्मान से मन में नई ऊर्जा उत्पन्न होती है. उक्त बातें टीएसआरडीएस के सीएसआर चीफ बीरेन भुटा ने बिरसा स्पोर्टिंग क्लब व यशपुर पंचायत की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रामू मुर्मू व संचालन शिक्षक पंकज कुमार ने किया.

समारोह के दौरान पंसस डॉ जगेश्वर नायक, मोतिउर रहमान, छायाकांत गोराई, राकोहरि गोराई, बैकुंठ महतो, मोहिनी गोराई आदि ने शिक्षा स्तर को बढ़ाने पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर सोनू सिंह सरदार, दिलीप महतो, शंकर महतो, अमरेंद्र कुमार, उपमुखिया पार्वती नायक, दिनेश नायक समेत पंचायत के मेधावी छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.

भगवान बिरसा पर आधारित प्रश्न से छूटा पसीना. समारोह के दौरान भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी आयोजकों द्वारा द्वारा किया. इस दौरान उनकी जीवनी से पूछे गये प्रश्नों से बच्चों का पसीना छूट गया. सवालों का सही जवाब देने वाले छात्रों को भी आयोजन समिति की इस दौरान अन्नपूर्णा डांस एकेडमी (एडीए) के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. उनके द्वारा की गयी प्रस्तुति ने अतिथियों समेत आगंतुकों का मन मोह लिया.समारोह के दौरान मेधावी छात्रों के साथ-साथ उनके गुरुजनों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान पंचायत में संचालित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल के संचालक बैकुंठ महतो को भी अतिथियों ने गुलदस्ता देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
ये छात्र हुए सम्मानित
मैट्रिक : जगन्नाथ दास, नरेश महतो, संध्या हेंब्रम, अनिल हेंब्रम, अनिमा महतो, कमला मंडल, लालचंद महतो, विश्वजीत महतो, राकेश महतो, चंदन दास, विशाल बेज, शोभा बारिक, मायनो हांसदा, सुदर्शन महतो, संदीप महतो, मालावती महतो व राम मार्डी. इंटर : कृष्णा महतो, अनिल महतो, संजय मुर्मू, जोबा नायक, मंटू बेज व नवकिशोर नायक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें