Advertisement
पैसे ऐंठने के लिए अपनी ही बेटी का कराया अपहरण
आदित्यपुर: पत्नी से अलग रह रहे युवक ने अपनी ससुराल से पैसे ऐंठने के लिए अपनी ही मासूम बेटी का अपहरण कर लिया और एसएमएस के जरिये डेढ़ लाख रुपये की मांग की. लेकिन पुलिस के दबिश के चलते अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को उसकी मौसी के घर जमशेदपुर छोड़ कर फरार हो गये. इस मामले […]
आदित्यपुर: पत्नी से अलग रह रहे युवक ने अपनी ससुराल से पैसे ऐंठने के लिए अपनी ही मासूम बेटी का अपहरण कर लिया और एसएमएस के जरिये डेढ़ लाख रुपये की मांग की. लेकिन पुलिस के दबिश के चलते अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को उसकी मौसी के घर जमशेदपुर छोड़ कर फरार हो गये.
इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. बच्ची का पिता आकाश (चाईबासा निवासी) और मां रानी मुखी (शिवनारायणपुर, गम्हरिया निवासी) के बीच प्रेम विवाह हुआ था और आपस में विवाद होने के बाद पिछले एक साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. पुलिस ने मंगलवार की देर रात (डेढ़ बजे) बच्ची को उसकी मौसी के घर से बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया.
सास को मिले थे जमीन के पैसे. पुलिस के अनुसार रानी की मां को जमीन बेचने के बाद मोटी रकम प्राप्त हुई थी. इसी पर उसके दामाद आकाश की नजर थी. उस राशि को प्राप्त करने के लिए उसने अपनी ही बेटी का अपहरण करवा लिया.
दो हिरासत में
एसडीपीओ केवी रमण ने बताया कि अपनी ही बेटी का अपहरण करवाने वाले आकाश व उसके एक दोस्त के खिलाफ धारा 364 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आकाश के पिता व उसके एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्ची की मां की शिकायत के बाद उसके सभी रिश्तेदारों से संपर्क किये जाने पर बच्ची का पता चल पाया.
चॉकलेट दिलाने के बहाने उठाया था बच्ची को
मंगलवार की शाम रानी मुखी के घर एक युवक आया और उसकी मौसी का रिश्तेदार के रूप में परिचय दिया. इसके बाद उसने रानी की बच्ची से दोस्ती बढ़ाते हुए चॉकलेट दिलाने के बहाने उसे लेकर घर के बाहर निकल गया. काफी देर तक दोनो के नहीं लौटे पर रानी उनकी खोज-खबर लेने बाहर आयी और आसपास के लोगों से पूछताछ की. एक व्यक्ति ने बताया कि बच्ची को गोद मे लिया युवक वहां आये एक बाइक सवार के साथ चला गया है. इसके बाद रानी के फोन पर रुपये की मांग को लेकर एसएमएस आना शुरू हुआ. साथ ही फोन पर बात करने की जगह एसएमएस करने की हिदायत दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement