19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस की कार्यशाला, पढ़ाई को रोचक बनायेंगे शिक्षक

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन, बुधवार को अलग-अलग सत्र में संपन्न हुई. इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं को पाठ्य सामग्री को रोचक व प्रभावशाली बनाने की कला सिखाई गयी. गणित विषय में हरप्रीत सिंह ने अंक पद्धति पर विस्तृत […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन, बुधवार को अलग-अलग सत्र में संपन्न हुई.
इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं को पाठ्य सामग्री को रोचक व प्रभावशाली बनाने की कला सिखाई गयी. गणित विषय में हरप्रीत सिंह ने अंक पद्धति पर विस्तृत चर्चा की. अमित आचार्य ने क्षेत्रमिति को सरल बनाने की कला बतायी.
कंप्यूटर साइंस में रवि मंडल ने वेब डिजाइनिंग बताया, वहीं आर पद्मा ने ब्लू प्रिंट पर सामूहिक चर्चा की. ओपी पाठक व अशरफ जहां ने ब्रेल लिपि आधारित क्रिया-कलापों की चर्चा की. साइंस में एके मंडल ने अध्यापन कला को रुचिकर बनाने के गुर सिखाये, तो अवशेष कुमार ने डिजाइनिंग व डेवलपमेंट पर सामूहिक चर्चा की. अंग्रेजी में दीप शिखा, हिंदी व्याकरण में डीएन त्रिपाठी ने मार्गदर्शन किया. वहीं हिंदी से संबंधित अन्य टॉपिक पर प्रकाश डालते हुए छाया सिंह, रीता बनर्जी व सुधा सिंह ने इसके उत्थान के प्रति सबों को प्रेरित किया. अंतिम सत्र में सभी विषयों के पाठ्यक्रम व प्रश्न की तैयारी तथा पाठ योजना पर कार्य किये गये.
स्कूल के क्षेत्रीय निदेशक एसके लूथरा के मार्गदर्शन में कार्यशाला का संचालन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न डीएवी स्कूलों से आये हिंदी के 52, गणित के 52, कंप्यूटर के 30, अंग्रेजी के 54, सामाजिक विज्ञान के 51 व विज्ञान के 65 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें