Advertisement
सतर्कता: एसपी ने बैंक पदाधिकारियों को संदिग्धों पर ध्यान रखने का दिया निर्देश, कहा बैंक से रेकी कर लूट को देते हैं अंजाम
जमशेदपुर : बैंक के कैश काउंटर पर बिना काम के कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं रहेगा. जिन लोगों को पैसा जमा या निकालना है वे लोग ही कांउटर पर खड़े रहेंगे. इसके अलावा बैंक परिसर में बिना काम के घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए बैंक प्रबंधन का सहयोग आपेक्षित होगा. बुधवार […]
जमशेदपुर : बैंक के कैश काउंटर पर बिना काम के कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं रहेगा. जिन लोगों को पैसा जमा या निकालना है वे लोग ही कांउटर पर खड़े रहेंगे. इसके अलावा बैंक परिसर में बिना काम के घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए बैंक प्रबंधन का सहयोग आपेक्षित होगा. बुधवार को बिष्टुपुर थाना में सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही. बुधवार को बैठक के दौरान सिटी एसपी ने बैंक पदाधिकारियों को बताया कि बैंक परिसर में आने वालों से पूछताछ करने और उनकी जांच करने को कहा गया है.
यही नहीं सीसीटीवी कैमरा की क्वालिटी और भी बेहतर करने और बैंक के आसपास भटकने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है. सिटी एसपी ने बताया कि बैंक में बिना काम के कई लोग घूमते रहते है. जो कि रेकी करने का काम करते है. बैंक से पैसा निकाल कर ले जाने के साथ ही वह बाहर खड़े गिरोह को सूचना देते है जिसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता है. बैठक में कई बैंक के पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे.
हाई स्पीड बाइक की जांच
जमशेदपुर. शहर में पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर हाई स्पीड बाइकों की जांच की. इस क्रम में बाइक के कागजात आिद की जांच की गयी. लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस की नजर हाइ स्पीड बाइकों पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement