यह बातें भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के सेमिनार में उभर कर सामने आयीं. ग्रीन काॅन्क्लेव नाम से आयोजित इस एक दिवसीय सेमिनार में तकनीकी जानकारों ने कई बातें बतायीं. सभी ने भविष्य की ऊर्जा पर निवेश करने और हरियाली की सोच पर काम करने पर बल दिया. वक्ताओं का रिड्यूज, रियूज और रिसाइकिल पर मुख्य फोकस था.
सेमिनार में उदघाटन भाषण किलोल कमानी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन टाटा पिगमेंट के एमडी शुभंजीत चौधरी ने दिया. इसमें करीब एक सौ डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सीआइआइ झारखंड के हेड राहुल सिंह, मुख्य अतिथि के तौर पर जरेडा के निदेशक डीके तेवतिया, जुस्को के एमडी आशीष माथुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.