17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमने क्लियरेंस दे दिया, टाटा बनाये ईस्टर्न कॉरिडोर : सीएम

दो टूक : मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक मंथन जमशेदपुर की बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने जताई चिंता शहर में सट्टा, मटका, अवैध शराब बंद कराने के निर्देश दिए जमशेदपुर :टाटा स्टील को ईस्टर्न कॉरिडोर बनाना है. सरकार ने क्लियरेंस दे दिया है. अब टाटा स्टील को इस पर जवाब देना है. […]

दो टूक : मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक
मंथन
जमशेदपुर की बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
शहर में सट्टा, मटका, अवैध शराब बंद कराने के निर्देश दिए
जमशेदपुर :टाटा स्टील को ईस्टर्न कॉरिडोर बनाना है. सरकार ने क्लियरेंस दे दिया है. अब टाटा स्टील को इस पर जवाब देना है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहीं. वे पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ. अमिताभ कौशल समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
क्लीन व ग्रीन झारखंड का सपना साकार करें : मुख्यमंत्री ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को कहा कि क्लीन और ग्रीन झारखंड का सपना साकार किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सबको मेहनत करनी होगी.
शौचालय बनाने का काम अधूरा : मुख्यमंत्री ने शौचालय बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस दिशा में काफी कम काम हुआ है, जिसे तेज किया जाना चाहिए.
थानेदार काम न करें तो 72 घंटे में हटायें : इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में पूर्वी सिंहभूम के पुलिस पदाधिकारियों के साथ शहर की विधि-व्यवस्था पर भी चर्चा की. इस दाैरान सीएम ने शहर की गिरती विधि-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की.
उन्होंने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू को निर्देश दिया कि जो थानेदार काम न करें, उन्हें तत्काल लाइन हाजिर कर दें. थानेदारों को 72 घंटे का समय दें, जो रिजल्ट नहीं देते हैं, उन्हें हटायें. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. बैठक में सिटी एसपी प्रशांत आनंद, ग्रामीण एसपी मोहम्मद अर्सी समेत तमाम डीएसपी मौजूद थे.
डीएसपी फील्ड में रहें : मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएसपी समेत पुलिस के सारे लोग फील्ड में रहें. कम से कम दो घंटे फील्ड में जरूर दें. थानों की समीक्षा करें, ताकि अापराधिक मुकदमों का निबटारा भी होता रहे और केस में दोषियों को सजा भी मिलती रहे. बेकसूर को फंसाने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने जैसे आरोप से निकल कर पुलिस अपनी अलग छवि स्थापित करे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि तत्काल सट्टा, मटका, अवैध शराब के धंधे को बंद करायें. इसी से अपराध होता है. एक भी शिकायत इस तरह के अवैध धंधे के बारे में मिला तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा.
ट्रेडिंग करते हैं ट्रेड यूनियन नेता, टायो में पैकेज बढ़ेगा
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टायो रोल्स के बंद होने के मामले में ट्रेड यूनियन पर ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन के लोग मजदूरों के हितों को छोड़कर ट्रेडिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मजदूर होने के नाते टायो रोल्स के कर्मचारियों की पीड़ा से वे अवगत हैं और दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के एमडी शहर से बाहर हैं, उनके आने के बाद अच्छा पैकेज दिलाने की कोशिश की जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा स्टील और टायो रोल्स प्रबंधन ने कंपनी चलाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह नहीं चल पायी. इसको लेकर हम कोई राजनीति करना नहीं चाहते हैं. यूनियन कहती है कि हमने हस्ताक्षर नहीं किया. तो यूनियन को बताना चाहिए कि टायो रोल्स को लेकर वीआरएस बिना यूनियन की रजामंदी के कैसे आ गया.
छह को सीएम स्वास्थ्य निदेशालय का उदघाटन करेंगे
रांची. स्वास्थ्य विभाग के तहत आरसीएच परिसर नामकुम में मुख्यमंत्री रघुवर दास कई योजनाओं का उदघाटन करेंगे.मुख्यमंत्री इस दिन एंबुलेंस का वितरण करेंगे. स्वास्थ्य निदेशालय एवं आयुष निदेशालय भवन का उदघाटन करेंगे. साथ ही सी-डैक के साथ इ-औषधि योजना के लिए एमओयू पर साइन करेंगे. आठ जिलों में पीपीपी मोड पर डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए डीसीडीसी हेल्थ सर्विस प्रा. लिमिटेड के साथ एमओयू भी होगा. अॉनलाइन ड्रग लाइसेंस पोर्टल का उदघाटन, स्कूली छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना का शुभारंभ भी किया जायेगा.
सीएम इस दिन नवनियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं एमपीब्ल्यू को नियुक्ति पत्र भी देंगे. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद रामटहल चौधरी, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन समेत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर, एनएचएम के निदेशक आशीष सिंहमार व निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा भी उपस्थित रहेंगे. दिन के 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें