22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के थाने बनेंगे स्मार्ट

जमशेदपुर: शहर के अधिकांश थानों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में जिन थानों को स्मार्ट बनाया जायेगा उनमें आजादनगर, बिष्टुपुर, साकची, जुगसलाई, कदमा व गोलमुरी शामिल हैं. थानों के कायाकल्प पर लगभग तीन करोड़ 42 लाख रुपये की लागत आयेगी. थानों का निर्माण जेपीएससीएल करेगा, जिसके लिए टेंडर […]

जमशेदपुर: शहर के अधिकांश थानों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में जिन थानों को स्मार्ट बनाया जायेगा उनमें आजादनगर, बिष्टुपुर, साकची, जुगसलाई, कदमा व गोलमुरी शामिल हैं. थानों के कायाकल्प पर लगभग तीन करोड़ 42 लाख रुपये की लागत आयेगी. थानों का निर्माण जेपीएससीएल करेगा, जिसके लिए टेंडर निकल चुका है. स्मार्ट थाने में पुलिसकर्मियों के अलावा आम लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जायेगा. वहीं थाने में उपयोग में आने वाली सारे संसाधन उपलब्ध होंगे.
स्मार्ट थाने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जायेगी. इसके लिए कोशिश की जा रही है. मुख्यालय के आदेश पर यह कदम उठाया जा रहा है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, जमशेदपुर
सब कुछ होगा स्मार्ट क्या होगी व्यवस्था
1. थानों में आगंतुकों के लिए स्वागत कक्ष
2. मालखाने के लिए अलग कमरा
3. रिकाॅर्ड रूम
4. हाजत में सीसीटीवी कैमरे
5. सिपाही-हवलदारों के लिए वर्क स्टेशन की व्यवस्था की जायेगी
6. संदिग्धों एवं गवाहों से पूछताछ के लिए अलग कमरे की व्यवस्था होगी
दूसरे चरण में ये थाने बनेंगे स्मार्ट
सिदगोड़ा
सीतारामडेरा
मानगो सोनारी
टेल्को बिरसानगर
गोविंदपुर
बर्मामाइंस बागबेड़ा परसुडीह
सुंदरनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें