इसी मामले में राजनगर पुलिस रोबिन गोराई को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने मामले में फरार आकाश सिंह की तलाश में धालभूमगढ़ में छापामारी की गयी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. रोबिन गोराई ने पूछताछ में सूरज कुमार दास का नाम भी लिया है. पुलिस ने सूरज को पकड़ा है, लेकिन राजनगर पुलिस ने भी तक की जांच में हत्या में सूरज की संलिप्ता नहीं पायी है.
Advertisement
भोला हत्याकांड: भोला की हत्या के बाद मंटू चला गया था रांची
जमशेदपुर: राजनगर के पांडुगिती डुंगरी के पास कदमा उलियान निवासी भोला ठाकुर की हत्या में शामिल इंडिगो कार मालिक सह आर टाइप कुंडाली रोड बीएच एरिया निवासी मंटू मिश्रा की 10 दिनों पूर्व भाटिया बस्ती में रोबिन और आकाश से दोस्ती हुई थी. 31 मई की रात को वह इंडिगो में आकाश, रोबिन और भोला […]
जमशेदपुर: राजनगर के पांडुगिती डुंगरी के पास कदमा उलियान निवासी भोला ठाकुर की हत्या में शामिल इंडिगो कार मालिक सह आर टाइप कुंडाली रोड बीएच एरिया निवासी मंटू मिश्रा की 10 दिनों पूर्व भाटिया बस्ती में रोबिन और आकाश से दोस्ती हुई थी. 31 मई की रात को वह इंडिगो में आकाश, रोबिन और भोला को लेकर राजनगर गया था. वहां भोला की हत्या करने के बाद वह रोबिन व आकाश को लेकर एक जून को तड़के चार बजे घर लौटा. सुबह में वह भाड़ा लेकर रांची चला गया. रांची से एक जून की रात वह अपने घर कार लेकर लौटा. इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इसी मामले में राजनगर पुलिस रोबिन गोराई को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने मामले में फरार आकाश सिंह की तलाश में धालभूमगढ़ में छापामारी की गयी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. रोबिन गोराई ने पूछताछ में सूरज कुमार दास का नाम भी लिया है. पुलिस ने सूरज को पकड़ा है, लेकिन राजनगर पुलिस ने भी तक की जांच में हत्या में सूरज की संलिप्ता नहीं पायी है.
मंटू को रोबिन ने बुलाया था.
जानकारी के मुताबिक 10 दिन पूर्व मंटू से दोस्ती होने के चक्कर में रोबिन व आकाश ने मंटू का दिल जीत लिया. 31 मई की रात में मंटू घर पर था. मंटू को रोबिन ने किसी बहाने भाटिया बस्ती बुलाया. मंटू कार लेकर भाटिया बस्ती चला गया. वहां आकाश व रोबिन दोनों थे. दोनों ने मंटू के सामने भोला से बातचीत की और उसकी कार पर सवार होकर धातकीडीह ठक्कर-बप्पा स्कूल गये. उसके बाद भोला ठाकुर रोबिन को बुलाकर कार में बैठाने ले गया. कार में पहले से आकाश बैठा हुआ था. रोबिन व आकाश ने भोला को पुराने सारे विवाद को खत्म करने की बात कहते हुए भोला को दारू पिलाने की बात कही. भोला ने दारू पिलाने से इनकार किया. आकाश ने खर्चा की बात कहते हुए कार से राजनगर की तरफ ले गया. बीच रास्ते में कुछ देरी के लिए कार बंद हो गयी फिर बाद में स्टार्ट होने पर उसे राजनगर के पांचुगिती ले जाकर हत्या कर वापस लौट आये.
मंटू व रोबिन गये जेल
कदमा के भोला ठाकुर की राजनगर में हत्या करने के मामले में सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार मंटू और रोबिन को मीडिया से समक्ष प्रस्तुत किया है. राजनगर पुलिस मंटू की इंडिगो कार (जेएच05एक्स-4321 (टी) तथा खून लगा चापड़ व चाकू को जब्त कर लिया है. राजनगर में इसकी जानकारी एसपी इंद्रजीत महथा ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि इस मामले के संबंध में राजनगर थाना में चौकीदार मेयालाल सरदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement