Advertisement
टायो रोल्स: 15 जुलाई तक वीआरएस का मौका
जमशेदपुर : टायो रोल्स के क्लोजर संबंधी भले ही सार्वजनिक नोटिस नहीं लगायी गयी हो, लेकिन प्रबंधन ने कर्मचारियों के लिए वोलंटरी सेपरेशन स्कीम (वीआरएस) का सर्कुलर जारी कर दिया है. यूनियन की तथाकथित असहमति के बावजूद मैनेजमेंट ने सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत कर्मचारियों को 1 जून से 15 जुलाई तक के लिए […]
जमशेदपुर : टायो रोल्स के क्लोजर संबंधी भले ही सार्वजनिक नोटिस नहीं लगायी गयी हो, लेकिन प्रबंधन ने कर्मचारियों के लिए वोलंटरी सेपरेशन स्कीम (वीआरएस) का सर्कुलर जारी कर दिया है. यूनियन की तथाकथित असहमति के बावजूद मैनेजमेंट ने सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत कर्मचारियों को 1 जून से 15 जुलाई तक के लिए वीआरएस का लाभ लेने के लिए आवेदन देने को कहा गया है. सर्कुलर बुधवार को नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया.
छह माह के भीतर रिटायर होने वाले को नहीं मिलेगा लाभ : जो कर्मचारी छह माह बाद रिटायर होने वाले हैं, उनको वीआरएस का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा एमडी या एमडी द्वारा नियुक्त सक्षम पदाधिकारी ही फैसला लेगा कि आवेदन मंजूर करना है या नहीं.
क्वार्टर छोड़ेंगे, तभी मिलेगा पूरा पैसा : कर्मचारी नौ माह के भीतर क्वार्टर खाली कर देंगे तो उन्हें सारी सुविधाएं मिल जायेगी. जब तक क्वार्टर खाली नहीं करते हैं, तब तक 75 फीसदी राशि ही दी जायेगी. 25 फीसदी क्वार्टर खाली होने तक जमा रखा जायेगा. अगर कोई कर्मचारी क्वार्टर खाली नहीं करता है तो उससे नौ माह के बाद 200 रुपये प्रति दिन के हिसाब से रेंट वसूला जायेगा और सामान्य तौर पर बिजली और पानी का रेंट वसूला जायेगा. क्वार्टर खाली नहीं होने तक ग्रेच्यूटी की राशि भी कंपनी के पास ही जमा रहेगी. जो लोग क्वार्टर नहीं लेते हैं, उनको प्रतिमाह 3000 रुपये के हिसाब से नौ माह की राशि 27 हजार रुपये दी जायेगी. वैसे जो लोग एक माह में क्वार्टर खाली कर देंगे, उनको एक लाख रुपये तक की राशि दी जायेगी.
आयकर की भी होगी कटौती : कर्मचारियों को दी जाने वाली राशि पर आयकर के प्रावधानों के तहत कटौती भी की जायेगी. इसकी भी जानकारी गयी है.
मिलेगा मेडिकल पैकेज
कंपनी की ओर से मेडिकल सुविधा बंद की जा रही है. इसके एवज में पैकेज देने की घोषणा की गयी है, जिसे उम्र के हिसाब से बांटा गया है.
कर्मचारी की उम्र-मेडिकल पैकेज
19 से 30 साल-20 हजार रुपये
30 से 40 साल-40 हजार रुपये
40 से 50 साल-60 हजार रुपये
50 से 60 साल-1 लाख 20 हजार रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement