जमशेदपुर: शहरी क्षेत्र में 53 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खुलेंगे, इसमें 41 की सरकार से हरी झंडी मिल गयी है. वैसे संचालक जो बी फार्मा का सर्टिफिकेट प्राप्त हैं वह जेनेरिक दवा भी बेच सकते हैं.
जिला मुख्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी गयी. शहरी क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) संचालकों को मैनेजर सन्नीकांत एवं सरोज महतो तथा ई डिस्ट्रिक मैनेजर शदाब कुद्दुसी ने सीएससी में रेलवे बुकिंग, प्रमाण पत्र निर्गत करने समेत 180 प्रकार की कौन-कौन सी सेवाएं किस प्रकार देनी है, यह बताया. बताया गया कि मानगो व जमशेदपुर अक्षेस के अलावा जुगसलाई नप में सीएससी चलाने के लिए आये अॉन लाइन 32 तथा झारखंड पोर्टल पर वाले 9 लोगों के आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं. 15 आवेदन प्रक्रिया में है. इसमें से झारखंड पोर्टल से आवेदन देने वाले 9 लोग जाति प्रमाण पत्र भी निर्गत कर सकते हैं. कार्यशाला में 20 से ज्यादा संचालकों ने भी शामिल हो कर जानकारी प्राप्त की.