Advertisement
जेएनएसी से ग्रेजुएट कॉलेज का मार्ग हुआ बंद
जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के पास ग्रेजुएट कॉलेज की आेर जाने वाले मार्ग काे हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार काे कंपनी के अधिकारियाें के निर्देश के बाद इस मार्ग पर जुस्काे के कर्मचारियाें ने नाेटिस लगा कर उसकी पक्की बैरेकेडिंग कर दी. इस मार्ग काे बंद किये जाने […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के पास ग्रेजुएट कॉलेज की आेर जाने वाले मार्ग काे हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार काे कंपनी के अधिकारियाें के निर्देश के बाद इस मार्ग पर जुस्काे के कर्मचारियाें ने नाेटिस लगा कर उसकी पक्की बैरेकेडिंग कर दी. इस मार्ग काे बंद किये जाने से साकची मुख्य मार्ग- ग्रेजुएट से डायमंड मार्केट सड़क पर ट्रैफिक का लाेड बढ़ जायेगा.
जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय से हाेकर ग्रेजुएट कॉलेज जाने वाले मार्ग के दाेनाें तरफ बने सुपरवाइजर फ्लैट ताेड़ दिये गये हैं, जिसके कारण यह रात के वक्त पूरी तरह से सुनसान रहता है. पिछले दिनाें साकची पुलिस ने टूटे हुए फ्लैट के मलवा के पास से एक अज्ञात महिला का शव भी बरामद किया था. भारी वाहन इस मार्ग का प्रयाेग बिष्टुपुर जाने के लिए किया करते थे.
साकची ट्रैफिक थाना प्रभारी पीयूष कुमार ने स्थानीय लाेगाें की शिकायत के बाद जमशेदपुर टॉकीज के पास राेड पर बने डिवाइडर काे बैरिकेड कर बंद कर दिया है.
करीम टॉकीज की आेर साकची, गाेलमुरी, टेल्काे की आेर अाने वाले लाेग इस मार्ग पर गलत टर्न लेते थे, जिसके कारण अक्सर ग्रेजुएट कॉलेज माेड़ पर दुर्घटनाएं हाेती रहती थीं. अब करीम टॉकीज की आेर जाने वालाें काे पुराना बारी मैदान गाेलचक्कर से हाेकर आना हाेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement