जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू कुंवरबस्ती में 17 वर्षीय रानी किस्कू (काल्पनिक नाम) के साथ छत पर दुष्कर्म किया गया. शोर मचाने पर लोग जुटे और भाग रहे युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. घटना शुक्रवार दोपहर की है.
देर शाम पुलिस को इसकी लिखित जानकारी दी गयी.पीड़िता के बयान पर पकड़ाये युवक संजय सइस के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. मानगो थाना प्रभारी फूलन नाथ ने देर रात पीड़िता का बयान लिया.
रानी ने बताया कि वह मिर्जाडीह बोड़ाम की रहने वाली है. आर्थिक तंगी के कारण वह कुंवरबस्ती में रेजा का काम करती है. शुक्रवार दोपहर में उसके सभी सहकर्मी खाना खाने गये थे. वह छत पर अकेली थी. इसबीच कमलपुर का संजय सईस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने घायल पीड़िता का इलाज देर रात एमजीएम अस्पताल में कराया है. पुलिस पीड़िता का शनिवार को कोर्ट में बयान करायेगा.