वहीं पिछले बैठक में लिये गये निर्णयों पर कमेटी ने अंतिम मुहर लगायी. बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें कुलसचिव डॉ एससी दास, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ शुक्ला मोहंती, साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, कॉमर्स डीन प्रो महेश्वर यादव, कमेटी सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, एआर एमके मिश्रा व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
जेकेएस की संबद्धता पर अभी रहेगी रोक
जमशेदपुर: केयू की संबद्धता कमेटी ने अगले सत्र के लिए मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज की संबद्धता को रोकने का निर्देश दिया है. गुरुवार को विश्वविद्यालय में एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुई. इसमें जेकेएस कॉलेज प्रबंधन द्वारा जमा किये गये संबद्धता संबंधी कागजात की जांच की गयी. साथ ही गाइडलाइन के अनुसार कागजात उपलब्ध नहीं कराये […]
जमशेदपुर: केयू की संबद्धता कमेटी ने अगले सत्र के लिए मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज की संबद्धता को रोकने का निर्देश दिया है. गुरुवार को विश्वविद्यालय में एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुई. इसमें जेकेएस कॉलेज प्रबंधन द्वारा जमा किये गये संबद्धता संबंधी कागजात की जांच की गयी.
साथ ही गाइडलाइन के अनुसार कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने पर असंतोष जताया गया. कॉलेज को सभी कागजात ठीक कराकर एक निर्धारित समय-सीमा के अंदर विवि को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि निर्धारित समय-सीमा के अंदर कॉलेज द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं, तो विभिन्न विषयों में कॉलेज की संबद्धता रोक दी जायेगी. बैठक में सात कॉलेजों में विभिन्न विषयों की संबद्धता के एजेंडे पर विचार-विमर्श किया गया.
श्रीनाथ बीएड कॉलेज में नये सत्र से नामांकन. बैठक में आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन को सत्र 2016-17 के लिए बीएड की संबद्धता प्रदान की गयी. कॉलेज में बीएड सत्र 2016-18 बीएड के लिए आगामी सत्र से एडमिशन आरंभ हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement