21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर विकास. पहले बसायेंगे, फिर हटेगा अतिक्रमण

जमशेदपुर : जिन लोगों ने पहले जमीन अतिक्रमण कर उस पर अपना मकान बना लिया है या उस पर अपनी आजीविका चला रहे हैं, उन्हें पहले बसाया जायेगा, उसके बाद ही अतिक्रमण (उजाड़ा) हटाया जायेगा. सरकार इस नीति के साथ सरकार काम कर रही है. नगर विकास विभाग भी इसी नीति के तहत काम करेगा. […]

जमशेदपुर : जिन लोगों ने पहले जमीन अतिक्रमण कर उस पर अपना मकान बना लिया है या उस पर अपनी आजीविका चला रहे हैं, उन्हें पहले बसाया जायेगा, उसके बाद ही अतिक्रमण (उजाड़ा) हटाया जायेगा. सरकार इस नीति के साथ सरकार काम कर रही है.

नगर विकास विभाग भी इसी नीति के तहत काम करेगा. उक्त बातें राज्य के नगर विकास, आवास मंत्री सीपी सिंह ने कहीं. वे सोमवार को जमशेदपुर दौरे से लौटने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे अतिक्रमण हटाने के विरोधी नहीं हैं, लेकिन वे मानते हैं कि जब अतिक्रमण हो रहा था, उसी समय रोका जाना चाहिए था. इसके लिए वैसे अधिकारी जिम्मेदार हैं, जिनके कार्यकाल में अतिक्रमण हुआ है.

श्री सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित कराने को कहा गया है कि कहीं भी अतिक्रमण न हो, अगर ऐसा नहीं होता है तो अधिकारी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने 86 बस्ती के बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया और कहा कि यह मामला खुद मुख्यमंत्री देखेंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको मिलेगा घर
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको घर देना है. इसे धरातल पर उतारने के लिए काम चल रहा है. इसके तहत ही उजाड़े गये लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा.
आवास बोर्ड के मकान दुरुस्त होंगे : श्री सिंह ने कहा कि आवास बोर्ड के मकानों को दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए नये सिरे से सारे आवास को बनाने के लिए कोई ठोस फैसला लेने पर विचार चल रहा है. सारे आवास को नये सिरे से बंदोबस्त किया जायेगा. बंदोबस्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.
पैसा लेकर भी नहीं बना रहे शौचालय
मंत्री ने कहा कि शौचालय बनाने के लिए सरकार छह-छह हजार रुपये का इंस्टालमेंट दे रही है, लेकिन कुछ लोग पहली किश्त लेने के बाद खुले में शौच कर रहे हैं, लेकिन शौचालय नहीं बन पा रहा है. जनचेतना से ही इसमें सुधार लाया सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें