18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बाधित नहीं होगी जलापूर्ति : सरयू

जमशेदपुर: डेडिकेटेड फीडर लग जाने से मानगोवासियों को नियमित पानी मिल सकेगा. इससे लगभग तीन लाख आबादी को लाभ पहुंचेगा. यह बातें खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मानगो जलापूर्ति योजना के लिए लगाये गये डेडिकेटेड फीडर के उदघाटन के अवसर पर कहीं. श्री राय ने कहा कि अब बिजली की कमी का बहाना […]

जमशेदपुर: डेडिकेटेड फीडर लग जाने से मानगोवासियों को नियमित पानी मिल सकेगा. इससे लगभग तीन लाख आबादी को लाभ पहुंचेगा. यह बातें खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मानगो जलापूर्ति योजना के लिए लगाये गये डेडिकेटेड फीडर के उदघाटन के अवसर पर कहीं. श्री राय ने कहा कि अब बिजली की कमी का बहाना नहीं चलेगा अौर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सुनिश्चित करना होगा कि मानगोवासियों को शुद्ध एवं निर्बाध जलापूर्ति मिले.

फीडर को 11 केवी से जोड़ा गया है. जिसे सीधे ग्रिड से जोड़ा गया है जिससे 22 से 24 घंटे बिजली मिलेगी. अब तक तीन फीडर में से किसी एक में बिजली आपूर्ति बाधित होने से जलापूर्ति बाधित हो जाती थी. डेडिकेटेड फीडर से जलापूर्ति फिल्टर प्लांट, नदी किनारे इंटकवेल अौर गांधी मैदान स्थित पानी टंकी को बिजली मिलेगी. श्री राय ने गंदे जल की आपूर्ति होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. साथ ही गोकुल नगर, सुकना बस्ती समेत जलापूर्ति से छूटे हुए क्षेत्र में तीसरे चरण के पाइप बिछाने की प्रक्रिया शुरू होने की बात कही.

ये उपस्थित थे : विद्युत विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सुभाष सिंह, अधीक्षण अभियंता श्री मिश्रा, कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा, एसडीअो नवीन कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राम प्रवेश मिस्त्री, भाजपा नेता विकास सिंह, शंकर पोद्दार, राजेश साव, नीरज सिंह, मो निसार, विजय सिंह, सुनील सिंह, मोहित अग्रवाल, भोला पांडेय, सूरज नारायण, जोगेंद्र सिंह, कन्हैया अोझा व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें