21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले ने लगायी 13 स्थान की छलांग

मैट्रिक परीक्षा : 2016. रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पूर्वी िसंहभूम, लेकिन रिजल्ट में 3.1 फीसदी की कमी जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा-2016 के परिणाम की घोषणा की. इस बार जिले का रिजल्ट 69.4 जबकि पिछले साल 72.50 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे. यह गत वर्ष की तुलना में 3.1 […]

मैट्रिक परीक्षा : 2016. रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पूर्वी िसंहभूम, लेकिन रिजल्ट में 3.1 फीसदी की कमी
जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा-2016 के परिणाम की घोषणा की. इस बार जिले का रिजल्ट 69.4 जबकि पिछले साल 72.50 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे. यह गत वर्ष की तुलना में 3.1 फीसदी कम है. इसके बाद भी पूर्वी सिंहभूम जिले ने राज्य में जिले की रैंकिंग में अप्रत्याशित 13 स्थान की छलांग लगायी है. पिछले साल पूर्वी सिंहभूम 15वें पायदान पर था, लेकिन इस बार मैट्रिक की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिला दूसरे स्थान पर पहुंच गया. दूसरी अोर, सरायकेला खरसांवा जिले का प्रदर्शन इस बार सबसे खराब रहा.
सरायकेला-खरसांवा जिला 24 वें पायदान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल सरायकेला खरसांवा जिला 18 वें पायदान पर था. दूसरी अोर पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रदर्शन में भी इस साल सुधार हुआ है. पश्चिमी सिंहभूम जिला पिछले साल 17 वें स्थान पर था, लेकिन इस साल यह 12 वें स्थान पर पहुंचा है. अोवरअॉल इस बार कोल्हान का ग्राफ भले बढ़ा है रिजल्ट का प्रतिशत घटा है.
शहरी पर गांव के बच्चे पड़े भारी
मैट्रिक में इस बार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने शहरी क्षेत्र के बच्चों को पछाड़ दिया. जिला टॉपर के साथ ही टॉप 10 स्टूडेंट की लिस्ट में कुल 15 छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया. इसमें कुल 13 विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के हैं. इनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है. किसी तरह परिवार का गुजर बसर चलता है, लेकिन इन बच्चों ने पढ़ाई के प्रति अपने जज्बे को दिखाया अौर इस बात को साबित किया कि प्रतिभा कभी आर्थिक अभाव की वजह से पिछड़ती नहीं.
जिला टॉप 10 में सर्वाधिक छात्र
जिला टॉप 10 की सूची में इस बार कुल 15 विद्यार्थियों को जगह मिली. कई विद्यार्थियों को समान अंक मिले इस वजह से टॉप 10 में 15 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया. सभी 15 विद्यार्थियों में कुल 8 छात्र जबकि 7 छात्राअों ने कब्जा जमाया.
24,734 ने भरा था फॉर्म
इस बार जिले से 24,734 विद्यार्थियों ने फार्म भरा था. इनमें से करीब 17,165 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. हालांकि रिजल्ट पर जिले के शिक्षकों के साथ ही विभागीय पदाधिकारियों ने संतुष्टि जतायी अौर कहा कि जिले ने उम्दा प्रदर्शन किया है. इसके लिए सामूहिक रूप से प्रयास किया गया था.
रिजल्ट की होगी समीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन विषयों में रिजल्ट का प्रतिशत गिरा है, उनकी समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि भले पिछले साल की तुलना में रिजल्ट का प्रतिशत गिरा है, लेकिन जिले की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. रिजल्ट का प्रतिशत सिर्फ जमशेदपुर का ही नहीं गिरा है बल्कि पूरे राज्य का गिरा है, लेकिन फिर भी जिन विषयों में जिले के विद्यार्थी पिछड़े हैं, उसे विषय वार समीक्षा कर उसमें सुधार करने का प्रयास किया जायेगा. रिजल्ट खराब होने के की कारण होते है. कड़ाई से कॉपियों की जांच की गयी है.
गांव की मिट्टी ने ही फिर दिया जिला टॉपर
पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रदर्शन भले इस बार पिछलेसाल की तुलना में गिरा है, लेकिन बांगुड़दा के प्लस टू आदिवासी हाइ स्कूल के छात्र दिनेश कुंभकार ने जिले को खुश होने का मौका दे दिया है.
दिनेश को 500 अंक की परीक्षा में 457 अंक हासिल हुए. दिनेश को स्टेट टॉप टेन में भी जगह मिली है. हालांकि दिनेश को पिछले साल के जिला टॉपर से कम अंक हासिल हुए हैं. पिछले साल मुसाबनी के बीडीएसएलएस विद्या मंदिर हाइ स्कूल के छात्र विकास महाकुड़ ने 500 में 480 अंक हासिल कर पूर्वी सिंहभूम जिला ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें