Advertisement
मानगो : 1.50 लाख की चोरी
जेवर के खाली डिब्बे छत पर छोड़ गये चोर जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 11 में हारुन खान के घर से चोरों ने नकद 50 हजार समेत 1.50 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोर छत के रास्ते भीतर घुसे थे. चोरों ने जेवर के खाली डिब्बों को छत पर […]
जेवर के खाली डिब्बे छत पर छोड़ गये चोर
जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 11 में हारुन खान के घर से चोरों ने नकद 50 हजार समेत 1.50 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोर छत के रास्ते भीतर घुसे थे. चोरों ने जेवर के खाली डिब्बों को छत पर छोड़ दिया था. हारुन खान के बयान पर मानगो थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हारुन की पत्नी ने पुलिस को चोरी में शामिल एक संदिग्ध का हुलिया बताया है.
वह युवक उसी बस्ती का रहने वाला है. घटना 17 मई रात की है. गर्मी के कारण हारुन घर के सभी कमरों का दरवाजा खोलकर सोये थे. रात लगभग दो बजे हारुन बाथरूम जाने के लिए उठे तब तक सब ठीक था. सुबह पांच बजे के बाद उनकी नींद खुली तो देखा कि कमरे की अलमारी खुली है और सामान बिखरे पड़े हैं. उसमें रखी कान की बाली, चेन, अंगूठी समेत कई सामान गायब हैं. हारुन मुर्गा व्यवसाय से जुड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement