जमशेदपुर: गुम बच्चों की तलाश में अब पैरा लीगल वोलेंटियर्स (पीएलवी) पुलिस के साथ करेगी. केंद्र और अन्य के खिलाफ दायर बचपन बचाओ आंदोलन याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में झारखंड लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (झालसा) के निर्देश पर डीएलएसए ने पीएलवी की शिफ्ट में नियुक्ति कर दी है. सप्ताह में दो दिन पहले हाफ और दूसरे हाफ में इन्हें तैनात किये गये थाना में बैठ कर इन मामलों को देखना है.
क्या होगा काम
इन पीएलवी को संबंधित पुलिस स्टेशन में तैनात किया जायेगा. जहां पीएलवी पुलिस स्टेशन के साथ समन्वय बना कर गुमशुदा बच्चों की तलाश करेंगे. गुमशुदा बच्चों की सूचनाएं इन पीएलवी को अपने-अपने थाने के साथ साझा करेंगे. पीएलवी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड, स्पेशल होम/ऑब्जर्वेशन होम की पूरी जानकारी रखनी होगी.
इसके अलावा चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट लेवल स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट, स्थानीय पुलिस के नंबर अपने पास रखेंगे. गुमशुदा बच्चे से संबंधित किसी तरह की कानूनी सहायता के लिए पीएलवी डीएसएलए के सचिव से भी बात कर सकते हैं. सभी पीएलवी को थाना की गोपनीयता बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.