Advertisement
टाटा मोटर्स : 14 घंटे गेट जाम 3 घंटे प्लांट-1 में काम बाधित
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के सुरक्षाकर्मी संजय कुमार चटर्जी के आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी सहित अन्य मांगों को लेकर कंपनी के इतिहास में पहली बार मान्यता प्राप्त टेल्को वर्कर्स यूनियन ने कंपनी के मेन गेट को 14 घंटे जाम रखा. यही नहीं तीन घंटे कंपनी के प्लांट वन में काम को भी बाधित […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के सुरक्षाकर्मी संजय कुमार चटर्जी के आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी सहित अन्य मांगों को लेकर कंपनी के इतिहास में पहली बार मान्यता प्राप्त टेल्को वर्कर्स यूनियन ने कंपनी के मेन गेट को 14 घंटे जाम रखा. यही नहीं तीन घंटे कंपनी के प्लांट वन में काम को भी बाधित कर दिया. रात आठ बजे के करीब प्रबंधन, यूनियन और मृतक आश्रित के परिजनों के बीच समझौता होने के बाद गेट जाम समाप्त हुआ. मंगलवार को मृतक की बेटी शिल्पी का कंपनी में रजिस्ट्रेशन और मेडिकल जांच होगा.
सुबह साढ़े छह बजे यूनियन के महामंत्री प्रकाश के नेतृत्व में यूनियन के तमाम पदाधिकारियों ने कंपनी के गेट नंबर एक को जाम कर दिया. मेन गेट के बजाये कंपनी के अधिकारियों के वाहन और टाटा मोटर्स की तमाम बसें सीआरएस गेट से कंपनी में आयीं-गयीं.
क्या हुआ समझौता: मृतक संजय कुमार चटर्जी के बेटी शिल्पी चटर्जी को टाटा मोटर्स कंपनी में ऑन जॉब ट्रेनिंग के तहत कंपनी में बहाल किया जायेगा. तीन साल की जगह मात्र एक साल की ट्रेनिंग होगी. इसके बाद बाइ सिक्स में बहाल होगी. ओजेटी में बहाल होने पर 7, 900 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. एक साल बाद बाइ सिक्स में बहाल होने पर 5,400 बेसिक आदि के साथ कुल 12-13 हजार रुपये हर माह मिलेंगे. मृतक की पत्नी जयंती चटर्जी को लाइफ कवर स्कीम के 4 लाख रुपये (20 महीना का वेतन) व हर माह 11, 500 रुपये कंपनी से मिलेंगे. भविष्य कल्याण योजना और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कुल मिलाकर आश्रित को 30-32 लाख रुपये मिलेंगे.
मामला : सुरक्षाकर्मी संजय चटर्जी की मौत शनिवार को टीएमएच में इलाज के दौरान हो गयी थी. शुक्रवार को बी शिफ्ट की ड्यूटी के बाद संजय सोनारी आवास जाने के क्रम में साकची में अज्ञात वाहन की चपेट में आ घायल हो गये थे. मृतक के आश्रित को आइओडी सहित अन्य मांगों को लेकर कंपनी का गेट जाम किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement