320 डोभा मनरेगा से, 67 भूमि संरक्षण विभाग से बनाये गये.
जमशेदपुर : जिले में अब तक 387 डोभा का निर्माण पूरा हो गया है. इसमें से 320 डोभा मनरेगा से अौर 67 भूमि संरक्षण विभाग से बनाये गये हैं.
मनरेगा से मजदूरों द्वारा डोभा का निर्माण किया जा रहा है, जबकि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जेसीबी से कराया जा रहा है. हालांकि भूमि संरक्षण विभाग से डोभा निर्माण की स्वीकृति पिछले दिनों होने की बात कही जा रही है. शनिवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी बीडीअो के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा से डोभा निर्माण की प्रगति की जानकारी ली अौर सभी प्रखंडों का नया लक्ष्य निर्धारित किया.
पूर्व में मनरेगा के तहत 1820 डोभा निर्माण के लक्ष्य दिये गये थे, जिसे बढ़ा कर 25 सौ कर दिया गया है.
पूरे लक्ष्य को 15 जून से पूरा करने का निर्देश दिया गया. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो भी मौजूद थीं.