जमशेदपुर: डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में 8 वीं में अनुशासनहीनता के आरोप में कुछ बच्चों को स्कूल आने से रोका गया है. इस मामले में जमशेदपुर अभिभावक संघ की अोर से डीएसइ इंद्र भूषण सिंह से मांग की गयी कि स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करें, लेकिन डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने शुक्रवार को शिकायतकर्ता को साफ कर दिया कि इस मामले में उनके स्तर से जो भी कार्रवाई होनी थी उन्होंने किया है.
इससे आगे उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. शिकायतकर्ता की अोर से बताया गया कि बच्चे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं, स्कूल प्रबंधन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया.
जिस पर डीएसइ ने कहा कि वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं. अगर मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं तो मामले में थाने में शिकायत करें. गौरतलब है कि स्कूल के कुछ विद्यार्थियों को आरटीइ के तहत प्रोमोट कर दिया गया था, लेकिन बच्चों पर अनुशासनहीनता का आरोप था. स्कूल प्रबंधन ने सबूत के तौर पर सीडी भी विभाग को सौंपा था.