Advertisement
फाटक खुलते ही बरसायी गोलियां, जमीन कारोबारी की हत्या
जमशेदपुर: गोविंदपुर जोजोबेड़ा रेलवे फाटक पर जमीन के कारोबारी संजीव सिंह की गुरुवार को दिनदहाड़े करीब 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने छह राउंड गोलियां चलायीं. तीन गोलियां संजीव सिंह को लगीं. एक गोली उसके सिर में फंसी हुई थी. घायल संजीव सिंह को टेम्पो से टाटा […]
जमशेदपुर: गोविंदपुर जोजोबेड़ा रेलवे फाटक पर जमीन के कारोबारी संजीव सिंह की गुरुवार को दिनदहाड़े करीब 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने छह राउंड गोलियां चलायीं. तीन गोलियां संजीव सिंह को लगीं. एक गोली उसके सिर में फंसी हुई थी. घायल संजीव सिंह को टेम्पो से टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में तोड़-फोड़ भी की. सुरक्षाकर्मी व अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ.
संजीव मूल रूप से परसुडीह के सरजामदा के रहने वाला था. सरजामदा में बस्ती के लोगों से विवाद होने के बाद पिछले चार वर्षों से वह टेल्को क्वार्टर में पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था. पुलिस संजीव सिंह की हत्या के मामले में उसके पूर्व अापराधिक रिकॉर्ड, जमीन विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल में परिवार के लोगों के अलावा सत्या यादव, शंभू सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह आदि पहुंचे.
बिजली के काम से गया था करनडीह : सुबह में संजीव सिंह करनडीह बिजली विभाग से मीटर व कुछ सामान खरीदने के बाद सारजामदा में अपनी भाभी से मिलकर वापस टेल्को क्वार्टर लौट रहा था. इस बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी समेत कई थानेदार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस हत्या का कारण जमीन विवाद बता रही है. पुलिस को मौके से दो खोखे तथा दो पिलेट मिले हैं.
संजीव सिंह के बगल में ही खड़े थे अपराधी
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि संजीव अपनी स्कूटी से फाटक खुलने का इंतजार कर रहा था. इस बीच अपराधी बाइक से पहुंचे. अपराधियों ने संजीव की स्कूटी के बगल में अपनी बाइक खड़ी कर दी. मालगाड़ी के गुजरने के बाद ज्यों ही फाटक खुला, अपराधियों ने बाइक वापस घुमायी और स्कूटी पर सवार संजीव सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. फायरिंग कर अपराधी बारीगोड़ा वाले रास्ते से फरार हो गये. फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गयी. अपराधियों की तलाश में पुलिस ने बारीगोड़ा समेत अन्य कई स्थानों पर चेकपोस्ट लगाकर जांच की, लेकिन सफलता हाथ नहीं आयी. पुलिस ने संजीव सिंह की स्कूटी जब्त कर ली है.
चार को पुलिस ने उठाया
संजीव सिंह की हत्या के मामले की जांच कर रहे डीएसपी अनिमेष नैथानी चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. हिरासत में लिये गये लोगों में एक चिकित्सक तथा तीन संजीव के साथ जमीन का कारोबार करने वाले लोग शामिल हैं. पुलिस ने जांच में पाया है कि संजीव सुबह परसुडीह के एक भाजपा नेता को साथ लेकर बिजली विभाग गया था.
संजीव सिंह की गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जमीन के कारोबार विवाद में हत्या की बात सामने आयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
चंदन झा, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement