21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोनल टेंडर के लिए हुई बलराम सिंह की हत्या

रेलवे ठेकेदार की हत्या. टेंडर को लेकर हाल में हुई हत्याओं से जोड़ कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे के बड़े व चर्चित ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या के पीछे कारण जोनल टेंडर बताया जा रहा है. चक्रधरपुर में रेलवे द्वारा जल्द ही जोनल टेंडर होने […]

रेलवे ठेकेदार की हत्या. टेंडर को लेकर हाल में हुई हत्याओं से जोड़ कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे के बड़े व चर्चित ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या के पीछे कारण जोनल टेंडर बताया जा रहा है. चक्रधरपुर में रेलवे द्वारा जल्द ही जोनल टेंडर होने वाला है.
इस टेंडर को भरने में पहली बार ठेकेदार बलराम सिंह का नाम भी उभर कर सामने आ रहा था. पुलिस जांच में बात सामने आयी है कि जोनल टेंडर में बलराम सिंह की रुचि को देखते हुए कइयों की नींद उड़ गयी और कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर अपशब्द भी कहा था. पुलिस उस फोन धारक के बारे में पता लगा रही है. इसके अलावा पुलिस मामले की जांच सभी बिंदुओं पर कर रही है. सीकेपी में बलराम सिंह की हत्या का तार जमशेदुपर में टेंडरों को लेकर हुई हत्या से भी जोड़ कर देख रही है. पुलिस की एक टीम ने शहर के कुछ रेलवे ठेकेदारों के बारे में जिला पुलिस से संपर्क साधा है.
हालांकि जिला पुलिस ने इससे इनकार किया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बेगुसराय निवासी बलराम सिंह रेलवे ट्रैक-ट्रैक्शन का काम करता था. जिसकी राशि करोड़ों में होती थी. इस बार चक्रधरपुर रेलवे विभाग द्वारा जोनल टेंडर की राशि तीन गुणा बढ़ा दी गयी थी. जोनल टेंडर की राशि बढ़ाने के कारण बलराम सिंह की रुचि पहली बार जोनल टेंडर में दिखायी दे रही थी. इसको लेकर रेलवे के ठेकेदारों को बीच कई तरह की चर्चा होती रहती थी.
कॉल डिटेल पर नजर
बलराम सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को खंगाल रही है. पुलिस को चार-पांच मोबाइल नंबर पर संदेह है. पुलिस उन नंबरों के धारकों के बारे में पता लगा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के कुछ देर पहले तक बलराम सिंह ने मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत की थी.
दुकानदारों से की पूछताछ, एक चश्मदीद को उठाया
बलराम सिंह की हत्या के बाद पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की. जिस चाय दुकान में बलराम सिंह चाय पी रहे थे. वहां एक चश्मदीद को पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. हत्या करने के बाद दो बाइक से आये अपराधी डीआरएम के घर वाले रास्ते से फरार हुए. पुलिस टीम ने उक्त मार्ग पर एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बलराम सिंह की हत्या से पहले उसकी रेकी की गयी. बाइक सवार अपराधी पिछले 15 मिनट से घात लगाये हुए थे.
सीनी के रेलवे कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था बलराम
सीनी. रेलवे कॉलोनी मसजिद गली के एक रेलवे मकान में बलराम सिंह रहता था. पड़ोसियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराम सिंह 3-4 साल से यहां रह रहा था. बताया जाता है कि उसके साथ दो-तीन लोग भी उसके आवास में रहते हैं. वह मूल रूप से बिहार के बेगुसराय के लावा गांव का रहने वाला है.
क्या है जोनल टेंडर
एसइ रेलवे चक्रधरपुर डिवीजन द्वारा वर्ष 16 में बड़े पैमाने पर जोनल टेंडर होने वाला है. जोनल टेंडर के तहत पुराने र्क्वाटरों की मरम्मति, पानी व बिजली सप्लाई का काम तथा छोटे-छोटे पुल का निर्माण कार्य का ठेका होता है. जोनल टेंडर में सीकेपी डिवीजन में लगभग 25 से ज्यादा ठेकेदारों की नजर रहती है. पिछले वित्तीय वर्ष में जोनल टेंडर की राशि लाखों में थी. इस बार राशि करोड़ों में कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें