19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विश्वविद्यालय ने मांगी सुरक्षा

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन से विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से स्थानीय जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है. हाल के दिनों में विश्वविद्यालय व कॉलेजों में चल रहे छात्र आंदोलनों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन से विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से स्थानीय जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है.

हाल के दिनों में विश्वविद्यालय व कॉलेजों में चल रहे छात्र आंदोलनों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता बतायी गयी है. हालांकि पूर्व में तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह के साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद से विश्वविद्यालय में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. लेकिन हाल के दिनों विश्वविद्यालय परिसर से जवानों को हटा लिया गया है.

वहीं विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों में परीक्षा फार्म भरने आदि को लेकर आये दिन छात्रों द्वारा धरना-प्रदर्शन किये जा रहे हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि कम से कम स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा आरंभ होने तक के लिए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें