20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मिनट में ही टीएमएच में हो जायेगा इलाज

जमशेदपुर: अब वो बीते जमाने की बात हो गई, जब लोगों को टीएमएच में इलाज कराने के लिए टिफिन समेत खाना-पीना लेकर चलना पड़ता था, तब जाकर किसी का इलाज के लिए समय मिल पाता था. अब टीएमएच एक्सप्रेस शुरू हो चुकी है और बस 15 मिनट में आपकी प्रारंभिक जांच हो जायेगी और चिकित्सक […]

जमशेदपुर: अब वो बीते जमाने की बात हो गई, जब लोगों को टीएमएच में इलाज कराने के लिए टिफिन समेत खाना-पीना लेकर चलना पड़ता था, तब जाकर किसी का इलाज के लिए समय मिल पाता था.
अब टीएमएच एक्सप्रेस शुरू हो चुकी है और बस 15 मिनट में आपकी प्रारंभिक जांच हो जायेगी और चिकित्सक के साथ परामर्श करने के बाद आप लौट भी जायेंगे. इसके लिए आपको सिर्फ 350 रुपये का पेमेंट करना होगा और इसकी ऑनलाइन रिपोर्ट मिल जायेगी. इसके अलावा मोबाइल पर भी जानकारी उलब्ध रहेगी. टीएमएच में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई. जिसमें टीएमएच के जीएम डॉ जी रामदास, सीआइएमएस डॉ डीपी समादार, आरएमओ डॉ नीलांजन राय, के अलावा लव रुस्तगी, कौशिक कुमार व शाहबाज खान समेत कई मौजूद रहे.
कर्मचारियों के लिए टीएमएच क्लिनिक्स. टाटा डिजिटल हेल्थ का लक्ष्य टीएमएच क्लिनिकों में टाटा हेल्थ प्लस प्लेटफॉर्म और इससे जुड़े प्वाइंट ऑफ केयर उपकरणों का इस्तेमाल कर डिजिटलकृत स्वास्थ्य सेवा को पुख्ता बनाना है. टीएमएच एक्सप्रेस के अनुभवों को अन्य क्लिनिकों में भी दोहराया जायेगा. फिलहाल टीडीएच प्लेटफॉर्म कदमा और साकची की डिस्पेंसरी में लागू किया गया है. इसकी सफलता के बाद इसे अन्य डिस्पेंसरियों में भी लागू किया जायेगा.
तीन मार्च को देश में पहली बार टीएमएच में हुआ था लांच. टीडीएच ने यह प्लेटफॉर्म सबसे पहले जमशेदपुर और बेंगलुरू में शुरू किया. तीन मार्च को संस्थापक दिवस के अवसर पर ग्रुप चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने जमशेदपुर में इसे लांच किया था. टाटा डिजिटल हेल्थ देशभर में इस सेवा को लागू करने के लिए जमशेदपुर को एक शो-केस के रूप में प्रस्तुत करना चाहता है, इसलिए कंपनी ने टीएमएच के सामने एक विश्व स्तरीय डिजिटली एकीकृत औषधिशाला स्थापित की है. टीएमएच और इससे जुड़े क्लिनिक में डिजिटल प्लेटफॉर्म लागू करने का कार्य प्रगति पर है.
फास्ट ट्रैक चैनल में सारे इंतजाम होंगे
टीएमएच एक्सप्रेस टाटा मेन हॉस्पिटल के ओपीडी का एक फास्ट ट्रैक चैनल है, जो मरीजों को बाधामुक्त, अप्वाइंटमेंटमुक्त डिजिटलकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है. टीडीएच प्लेटफॉर्म के तहत सेवाओं में एक प्री-कंसल्टिंग रूटीन शामिल है, जिसे अत्याधुनिक डिजिटल सेवा विशेष उपकरणों का इस्तेमाल कर संचालित किया जाता है. इसमें कुछ बुनियादी और आवश्यक जांच जैसे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और शरीर का तापमान आदि शामिल है. इसके बाद एक डिजिटल इंटरफेस पर चिकित्सकों के साथ परामर्श होता है, जिसमें चिकित्सक एक इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकाॅर्ड प्लेटफॉर्म पर उपचार और प्रिस्क्रिप्शन करते हैं. टीएमएच एक्सप्रेस जरूरत पड़ने पर प्राथमिकता के आधार पर विशेषज्ञ को रेफर करने की भी सुविधा प्रदान करता है. यह सेवा डिजिटलकृत स्वास्थ्य दस्तावेजों के इस्तेमाल का भी पेशकश करती है, जो एक इंटरएक्टिव इंटरफेस के रूप में मरीजों को उपलब्ध होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें