जमशेदपुर: स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की कक्षाओं में कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरे जाने से रोके जाने के विरोध में कॉलेज छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को को-अॉपरेटिव कॉलेज बंद कराया. सुबह ही कॉलेज में पहुंच कर कार्यालय में काम काज ठप करा दिया. इसके बाद कॉलेज के विभिन्न ब्लॉक में कक्षाओं को भी बाधित किया.
इसके बाद कक्षाएं भी ठप रहीं. इस दौरान उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रहित में इस वर्ष उपस्थिति की अनिवार्यता में छूट देने की मांग की. उन्होंने विश्वविद्यालय विरोधी नारे भी लगाये. बंद कराने वालों में कॉलेज छात्र संघ संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार, अप सचिव अंकित कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, अभाविप के रवि प्रकाश सिंह, सोनू ठाकुर, सूरज कुमार, नीतीश मिश्रा, सोनू कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार, आनंद सिंह, राजेश कुमार, रोहन आदित्य, नील कमल, विजय समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
विवि पुन: परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करे
छात्र संघ सचिव चंद्रभूषण कुमार व अन्य ने कहा कि इस बार नियम में छूट देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पुन: परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करे, ताकि वंचित छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकें. छात्रों ने कहा कि उपस्थिति में छूट मिलने तक कॉलेज कार्यालय में कामकाज ठप रहेगा, जबकि आगामी दिनों में कक्षाएं संचालित होंगी.
क्लास किये बगैर किसी छात्र या छात्रा को परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति नहीं दी जा सकती. अब फाॅर्म भरने के लिए क्लास में उपस्थिति की अनिवार्यता को घटा कर 60 प्रतिशत कर दिया गया है. जिन छात्र-छात्राओं ने पूर्व में 10 प्रतिशत भी क्लास किया था, अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन के बाद क्लास करने पर उनकी उपस्थिति 60 प्रतिशत हो गयी है. इस तरह अब जो छात्र-छात्रा बच गये हैं, उन्होंने काफी कम क्लास की हैं. मैं नियम व प्रावधानों को बदल तो नहीं सकता हूं. ऐसे में अब किसी भी आंदोलन या दबाव में ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय