बाद में जेल प्रशासन ने दोनों बंदियों को सजा के तौर पर सेल में डाल दिया. मंगलवार को पेशी के लिए घाघीडीह जेल से पेशी के लिए बंदी विकास सिंह हेते व रवि दास को कोर्ट ले जाया गया था. हाजत में विकास और रवि के साथ मारपीट हुई. वापस आने पर इसकी जानकारी जब रवि के सहयोगियों को मिली तो उसके सहयोगी विकास से भिड़ गये.
मामले की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन सक्रिय हो गया है. तत्काल परसुडी थाना को बुलाया गया. इसके बाद जेल प्रशासन और पुलिस ने बीच- बचाव कर मामला शांत कराया. फिलहाल दोनों बंदियों को सेल में सजा के तौर पर डाल दिया गया. जेल प्रशासन पूरे मामले में सतर्कता बरत रहा है.