19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से मानगो में चरमराई बिजली

जमशेदपुर: शुक्रवार की शाम आयी आंधी, पानी अौर वज्रपात के कारण मानगो एवं डिमना रोड में विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ा है. कई क्षेत्र में शाम के बाद से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बिजली विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार वज्रपात के कारण ब्रेक डाउन हो गया है, जिसके कारण मानगो की विद्युत आपूर्ति प्रभावित […]

जमशेदपुर: शुक्रवार की शाम आयी आंधी, पानी अौर वज्रपात के कारण मानगो एवं डिमना रोड में विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ा है. कई क्षेत्र में शाम के बाद से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बिजली विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार वज्रपात के कारण ब्रेक डाउन हो गया है, जिसके कारण मानगो की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है.
विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार वज्रपात के कारण कहां फाॅल्ट हुआ है यह पता नहीं चल रहा है. विद्युत विभाग के अनुसार वज्रपात से लाइन प्रभावित हुई है. साथ ही जांच के दौरान पता चला कि उलियान से दोमुहानी के बीच फागू बाबा श्मशान घाट के पास 33 हजार के लाइन पर आंधी से पेड़ गिर गया जिसके कारण भी बिजली प्रभावित हुई है.
सरयू राय ने किया जवाब-तलब. शुक्रवार की शाम आंधी-पानी से मानगो एवं डिमना में बिजली आपूर्ति ठप्प होने पर मंत्री सरयू राय ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से जवाब मांगा है. मंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि लोग संयम खो रहे हैं. मंत्री ने अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिया है कि वे मीडिया के माध्यम से आम जनता के समक्ष स्थिति स्पष्ट करें. अधीक्षण अभियंता ने उन्हें बताया कि वज्रपात होने के कारण ब्रेक डाउन हो गया है अौर फाल्ट का पता नहीं चल पा रहा है. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद देर रात क्षेत्र में बिजली बहाल हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें