Advertisement
हेड स्पोर्ट्स चार्ल्स ब्रोमियो ने दिया टाटा स्टील से इस्तीफा
जमशेदपुर: टाटा स्टील के हेड स्पोर्ट्स चार्ल्स ब्रोमियो ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा टाटा स्टील के वीपी (सीएस) सुनील भास्करन को सौंपा. भास्करन ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया. चार्ल्स ब्रोमियो के इस्तीफे की पुष्टि फरजान हिरजी (चीफ, स्पोर्ट्स, गेस्ट एंड रिलेशन, टाटा स्टील) ने की. वे बुधवार […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के हेड स्पोर्ट्स चार्ल्स ब्रोमियो ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा टाटा स्टील के वीपी (सीएस) सुनील भास्करन को सौंपा. भास्करन ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया.
चार्ल्स ब्रोमियो के इस्तीफे की पुष्टि फरजान हिरजी (चीफ, स्पोर्ट्स, गेस्ट एंड रिलेशन, टाटा स्टील) ने की. वे बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे टाटा स्टील के स्पोर्ट्स विभाग पहुंचे और वहां पर सभी कर्मचारियों को चार्ल्स ब्रोमियो के इस्तीफे के बारे में जानकारी दी.
चार्ल्स के ऑफिस को सिक्यूरिटी ने किया बंद : सुबह सभी कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर ऑफिस पहुंच गये थे, लेकिन चार्ल्स ब्रोमियो नहीं आये थे. आम दिनों की तरह सुबह में चार्ल्स के ऑफिस को खोला गया. लेकिन, फरजान हिरजी ने जैसे ही उनके इस्तीफे की जानकारी दी, उनके ऑफिस को बंद कर दिया गया.
इसी साल दिसंबर में होना था रिटायर : चार्ल्स ब्रोमियो 2014 से टाटा स्टील में हेड स्पोर्ट्स के पद पर थे. चार्ल्स ब्रोमियो को कैप्टन अमिताभ के बाद टाटा स्टील खेल विभाग में हेड स्पोर्ट्स का पोस्ट दिया गया था. दिसंबर 2016 में चार्ल्स ब्रोमियो टाटा स्टील से रिटायर होने वाले थे. हालांकि, उनके एक्सटेंशन की भी चर्चा थी.
दूसरे हेड स्पोर्ट्स जिन्होंने दिया इस्तीफा : चार्ल्स ब्रोमियो दूसरे ऐसे हेड स्पोर्ट्स हैं, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. इससे पहले 2008 में आेलिंपियन संजीव सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. संजीव सिंह पर खिलाड़ियों से कमीशन लेने का आरोप लगा था.
जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रैक बिछाने का मामला
अगस्त 2015 में जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4.40 करोड़ से नया पालीयूरेथेन ट्रैक बिछाया गया. चार्ल्स पर वेंडरों से कमीशन लेने का आरोप है. टाटा स्टील की विजिलेंस टीम ने चार्ल्स के दफ्तर पर सोमवार को छापा मारा था. अधिकारी चार्ल्स का लैपटॉप भी साथ ले गये थे. ट्रैक के लिए विदेश से मंगवायी गयी सामग्री की कस्टम ड्यूटी में झारखंड सरकार ने 40 लाख रुपये की छूट दी थी. ट्रैक का काम दिल्ली की कंपनी एडवांस डेवलपमेंट स्पोर्ट्स व मलेशिया की कंपनी एसटीआइ ग्रुप ने किया है.
कौन सामान कहां से आया : ट्रैक में इस्तेमाल होने वाला ग्लू अमेरिका से लाया गया वहीं एबीआर रबर जर्मनी से, पीयू पुर्तगाल से और इपीडीएम जर्मनी से मंगवाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement